चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
बैंक कर्मी श्रीमती चंद्रिका जलतारे को अर्धवार्षिकी पूर्ण करने पर दी गई विदाई
कोरबा// जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित शाखा कोरबा में पदस्थ बैंक कर्मी श्रीमती चंद्रिका जलतारे को 62 वर्ष आयु पूर्ण कर सेवा के क्षेत्र में अर्धवार्षिकी पूर्ण करने पर आज एक सादगीपूर्ण गरिमामय समारोह पर बैंक शाखा कोरबा द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। विदाई समारोह में उपस्थित नोडल अधिकारी एस के जोशी ,शाखा प्रबंधक श्रीमती सरिता पाठक, पर्यवेक्षक मोहम्मद जमाल खान, सहायक नोडल मुकेश पटेल, बैंक स्टाफ श्रीमती श्वेता राय, कुशल तिवारी, चंद्रशेखर हंस, प्रेम गौतम, धन सिंह रजक ,विपिन, समिति प्रबंधक कोरकोमा प्यारेलाल साहू, समिति प्रबंधक भैसमा तुलेश्वर कौशिक, प्रभारी प्रबंधक तिलकेजा दुलीचंद धीवर ,संतोष पटेल ऑपरेटर, नरेंद्र मरावी ,संतोष साहू, संतोष चौहान ,दिलीप पांडेय एवं श्रीमती चंद्रिका जलतारे के परिवार के सदस्य इस समारोह में उपस्थित रहे।नोडल अधिकारी एस के जोशी ने अपने उद्बोधन में श्रीमती चंद्रिका जलतारे को मृदुभाषी , जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करने वाली बताते हुए उनकी अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की, पर्यवेक्षक मोहम्मद जमाल खान ने भी अपने उद्बोधन में श्रीमती चंद्रिका जलतारे को कार्य के प्रति कर्मठ बताते हुए व्यवहार कुशल एवं मृदुभाषी बताया। बैंक स्टाफ एवं समिति प्रबंधकों ने श्रीमती चंद्रिका जलतारे को फूल माला गुलदस्ता से अभिवादन कर ,साल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया।