वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत जिले में रन फॉर एनवायर्नमेंट का आयोजन
बारां, 04 जून। गंगा दशमी एवं विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में वन्दे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत जिले में ‘रन फॉर एनवायर्नमेंट’ कार्यक्रम के तहत दौड़ आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जल संरक्षण व पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया।इस अवसर पर एडीएम दिवांशु शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया। दौड़ में एएसपी राजेश चौधरी, डीएसओ अनील चौधरी सहित पुलिस बल, वन विभाग के अधिकारी-कर्मी, खिलाड़ीगण एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी तथा नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
एएसपी राजेश चौधरी ने प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए कहा कि “जल और पर्यावरण का संरक्षण हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। ऐसे आयोजनों से जनमानस को जागरूकता करना है, हम सब की जिम्मेदारी है कि पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दे।
 
  
  
  
 
उप वन संरक्षक अनील यादव ने बताया कि यह दौड़ जिला कलक्टर के निर्देशन में बुधवार प्रातः 7 बजे खेल संकुल से प्रारंभ होकर चार मूर्ति चौराहा एवं प्रताप चौक से होते हुए पुनः खेल संकुल पर समाप्त हुई। दौड़ में चतर खान ने प्रथम, सुरेन्द्र कुमार ने द्वितीय एवं पंकज स्वामी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के माध्यम से “प्लास्टिक छोड़ें, प्रकृति बचाएं” का संदेश जन-जन तक पहुंचाया गया, और पर्यावरण सरंक्षण के प्रति जागरूकता किया गया।
पंकज राठौर