डग, झालावाड़
Braking News
अवैध मादक पदार्थ तस्करों पर डग पुलिस की एसपी ऋचा तोमर के निर्देशन पर एक ओर बड़ी कार्यवाही
गश्त के दौरान पुलिस को पाड़ला जाने वाले कच्चे रस्ते पर मिली सफलता
मारुति इक्को गाड़ी से 28 किलो 360 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा किया बरामद
तस्करी के आरोपी प्रहलाद सिंह जेताखेड़ी एवं देवी सिंह निवासी गुराडिया झाला थाना गंगधार को किया गिरफ्तार
तस्करी में प्रयुक्त मारुति इक्को गाड़ी भी पुलिस ने की जप्त
मामले में अनुसंधान उन्हेल थाना अधिकारी रामकरण कटारिया को सौंपा
पंकज राठौर