बिजली विभाग के अधिशाषी अभियंता ने की कर्मचारियों की बैठक,लापर वाही पर होगी कार्यवाही

राजाखेड़ा। बिजली विभाग धौलपुर के अधिशाषी अभियंता विवेक शर्मा ने राजाखेड़ा उपखंड के समस्त बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की बैठक राजाखेड़ा पंचायत समिति सभागार में ली जिसमें विद्युत सलाई व विभागीय योजनाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में एक्सईएन विवेक शर्मा ने राजाखेड़ा विद्युत विभाग एवं मरेना विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ली जिसमें बताया कि वर्तमान में बढ़ते लोड के कारण बिजली ट्रिप होने का सिलसिला चल रहा है जिस पर काम जारी है और शीघ्र ही मेंटिनेंस कराकर दुरस्त कर दिया जाएगा साथ ही शर्मा ने कर्मचारियों अधिकारियों को कहा कि बिजली का सही उपयोग करने के लिए आमजन को प्रेरित करें जिससे इसका फिजूल उपयोग न हो एवं जहां कनेक्शन नहीं है वहां कनेक्शन लेने के लिए आमजन को प्रेरित करें जहां बिजली चोरी चल रही है वहां लोगों से समझाइश कर कनेक्शन के लिए समझाएं और बताएं कि विभाग से मात्र 24 घंटे में कनेक्शन लें। अधिशासी अभियंता सभी फीडर्स इंचार्ज को सख्त हिदायत दी कि वे एक दम एक्टिव मोड में आजाएं और निगम के हित में काम करें साथ ही जो सरकारी स्कीम चल रही है उनका लाभ ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं तक पहुंचाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। लंबित कनेक्शन जारी करने, डिफेक्टिव मीटर बदलने, फीडर मेंटिनेंस करने, बिजली से बचाव की जानकारी आमजन को देने, उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर सिस्टम मे फीड कराने को कहा
निगम का जो डीसी पीडीसी उपभोक्ताओं पर करीब 7 करोड़ के करीब बकाया है उसे तुरंत रिकवरी करें और न्यू फाइल लगवा कर 24घंटे मे कनेक्शन देने के निर्देश दिए गए।100% रेवेन्यू रिकवरी टार्गेट पूरा करे,निगम के नियम के तहत से ही कार्य सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में सहायक अभियंता आनंद तिवारी, कनिष्ठ अभियंता मयंक मिश्रा, विशाल जैसवाल के साथ ही एआरओ संतोष उदेनिया, वरिष्ठ टेक्निशियन अवधेश शर्मा ,भूदेव शर्मा ,जगदीश ,सोनेश,चित्रसिंह,मनोज,राजू,बंटी,अनीश,सकील खान सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहें। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा