नाहिला गांव में प्रशासन की रात्रि चौपाल का हुआ आयोजन

नाहिला गांव में प्रशासन की रात्रि चौपाल का हुआ आयोजन

जनसमस्याओं को सुनकर एसडीएम ने दिए निराकरण के निर्देश

 

राजाखेड़ा। धौलपुर जिले की राजाखेड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत नाहिला के हेडक्वार्टर पर मंगलवार शाम को स्थानीय प्रशासन की रात्रि चौपाल का आयोजन नाहिला गांव के राजकीय विद्यालय पर किया गया जिसमें एसडीएम व तहसीलदार की मौजूदगी में ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर निराकरण के निर्देश दिए।
एसडीएम वर्षा मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि रात्रि चौपाल में ग्रामीणों के परिवाद प्राप्त हुए जिनके आधार पर संबंधित अधिकारियों को निराकरण कराने के निर्देश दिए, जनसुनवाई में मुख्यत राजाखेड़ा से नाहिला मार्ग की खराब हालत को लेकर परिवाद दिया जिसके साथ ही पूरे रास्ते में झाड़ियों को हटवाने के लिए भी ग्रामीणों ने शिकायत की, साथ ही गांव में दिनों दिन बढ़ रहे बंदरों के आतंक को लेकर भी ग्रामीणों ने शिकायत की है जनसुनवाई में गांव में सुचारू पानी व्यवस्था सहित अन्य समस्याएं रही जिनको प्राथमिकता से निराकरण कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
चौपाल के समापन पर एसडीएम वर्षा मीणा ने राजस्थान सरकार के द्वारा चलाए जा रहे वंदे गंगा अभियान को लेकर जलाशयों, तालाबों सहित सार्वजनिक स्थानों पर सफाई रखने की शपथ दिलाई।
रात्रि चौपाल में राजाखेड़ा तहसीलदार दीप्ति, बीडीओ नवल सिंह, एईएन रामावतार राजपूत, बिजली विभाग से विशाल जायसवाल अन्य विभागों में अनिमेष कुमार, ओमकार शर्मा, सचिव जोगेंद्र शर्मा एवं सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!