जयपुर विकास प्राधिकरण के. अधिकारी की मिलीभगत से धडल्ले से हो रहा जयपुर विकास प्राधिकरण के नियमो के विरुद्ध
निर्माण……………………………….

गणेश नगर 8विस्तार मून पैराडाईज के मैन गेट के बराबर एक मकान का निर्माण कार्य चल रहा है जोकि जयपुर विकास प्राधिकरण के नियमानुसार नही है जिसकी शिकायत 5 जून से लगातार प्रर्वतक अधिकारी जोन 7को अवगत करवाया जा रहा था लेकिन जोन7 के प्रर्वतक अधिकारी ने किसी प्रकार की कोई कार्यवाई नही की बल्कि शिकायत कर्ता का नाम व नम्बर बिल्डर को बता कर अपने फर्ज पूरा कर लिया उसके बाद 18जून 2025 को आयुक्त जयपुर विकास प्राधिकरण को की गई लेकिन24जून तक कोई कार्रवाई नही की गई ईसका मतलब विभाग के अधिकारी के सहयोग के कारण अनाधिकृत निर्माण को धडल्ले सेखुले आम किया जा रहा है 24 जून 2025तक निर्माण की फोटो दर्शायी जा रही .
जयपुर ब्यूरो चीफ राजीव सोनी