उत्कलमणि पंडित गोपबन्धु दास जी की 97वीं श्राद्धदिवस पर बड़बिल में श्रद्धांजलि सभा आयोजित।
बड़बिल(ओडिशा)-आज उत्कलमणि पंडित गोपबन्धु दास जी की 97वीं श्राद्धदिवस के अवसर पर बड़बिल नगरपालिका की ओर से एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बड़बिल के किरीबुरु चौक स्थित गोपबन्धु पार्क में उनके प्रतिमा स्थल पर आयोजित हुआ।इस अवसर पर बड़बिल नगर पालिका अध्यक्ष श्री लक्ष्मण महानता, नगरपालिका के कार्यकारी अधिकारी श्री रमेश चंद्र नायक तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों ने गोपबन्धु दास जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में अनेक स्थानीय नागरिक, समाजसेवी, छात्रगण एवं नगरवासी उपस्थित रहे।श्रद्धांजलि सभा के दौरान वक्ताओं ने गोपबन्धु दास के ओडिशा के गठन में किए गए योगदान, उनके द्वारा देखे गए एक स्वावलंबी और शिक्षित ओडिशा के स्वप्न, तथा उनके जीवन आदर्शों पर विस्तार से प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि गोपबन्धु दास न केवल एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे, बल्कि एक समर्पित समाजसेवक, साहित्यकार, शिक्षाविद् एवं पत्रकार भी थे।
उनके द्वारा स्थापित समाचार पत्र ‘समाज’ ने ओडिशा में सामाजिक और राजनीतिक चेतना फैलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने शिक्षा, साहित्य, अनुसंधान, मनोरंजन और जनसंचार के क्षेत्रों में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।कार्यक्रम के अंत में उनके जीवन से प्रेरणा लेकर समाज सेवा की भावना को आगे बढ़ाने का आह्वान किया गया। आयोजन को एक भावभीनी और प्रेरणादायक श्रद्धांजलि सभा के रूप में देखा गया, जिसमें गोपबन्धु दास जी के आदर्शों और कार्यों को स्मरण कर नई पीढ़ी को उनसे प्रेरणा लेने का संदेश दिया गया।
रिपोर्ट: (ओडिशा) R9 भारत ब्यूरो चीफ सज्जाद आलम