पुष्पांजलि के हत्यारों की जल्द हो गिरफ्तारी : ज्योत्सना महंत

चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
सिंगरौली पुलिस की शर्मनाक सलाह की शिकायत एमपी डीजीपी से
कोरबा एसपी ने निष्पक्ष जांच का दिलाया है भरोसा
पुष्पांजलि के हत्यारों की जल्द हो गिरफ्तारी : ज्योत्सना महंत
कोरबा//कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद व महिला सशक्तिकरण संबंधी स्थायी संसदीय समिति की सदस्य ज्योत्सना चरणदास महंत ने कोरबा जिले के हरदीबाजार थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम रलिया निवासी उमेंद दास की सुपुत्री पुष्पांजलि महंत की कथित तौर पर मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में चार दिन पूर्व हुई हत्या और परिजनों द्वारा दुष्कर्म के आरोप के बाद पुष्पांजलि की हत्या और पीएम नहीं किए जाने की घटना संज्ञान में आने के बाद सांसद ने मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक से मामले में निष्पक्ष जांच करने और दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने को कहा है। रलिया निवासी उमेंद दास की सुपुत्री पुष्पांजलि का शव लेकर परिजन और ग्रामीण एसपी कार्यालय कोरबा पहुंचे थे। सांसद ने पुलिस अधीक्षक कोरबा से मोबाइल में बात कर मध्यप्रदेश पुलिस के साथ समन्वय बनाकर कड़ी कार्यवाही और निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है। घटना की सूचना मिलने के बाद परिजन मध्यप्रदेश सिंगरौली पहुंचे थे। जहां पर पुलिस के अधिकारियों के द्वारा मामले में उचित सहयोग न मिलने पर सांसद ने पुलिस के अधिकारी से बात करना चाहा। जिस पर मौके पर उपस्थित अधिकारी ने सांसद को अपने प्रदेश के मामलों में हस्तक्षेप करने की सलाह दी जिसकी भी शिकायत सांसद ने मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक से की है। महिलाओं की सुरक्षा और अत्याचार जैसे गंभीर मामले में छत्तीसगढ़ को छोड़ मध्यप्रदेश के मामले में हस्तक्षेप न करने सिंगरौली पुलिस की सलाह को लेकर गहरी आपत्ति जताते हुए मध्यप्रदेश के डीजीपी से शिकायत की है। सांसद ने कहा कि कोरबा पुलिस अधीक्षक ने परिजनों और मुझे आश्वस्त किया है कि मामले की निष्पक्ष जांच की दिशा में ठोस कदम बढ़ाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!