चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव संकुल केंद्र कोटमेऱ में संपन्न

कोटमेर//करतला विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कोटमेऱ में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत करतला के उपाध्यक्ष मनोज झा जी उपस्थित रहे साथ में सभापति लक्ष्मीन बाई, रीना सिदार, जनपद सदस्य दुलार सिंह राठिया, सरपंच मुकेश राठिया पूर्व सरपंच नीलांबर राठिया
मयूर पारीक संजू वैष्णव, विकासखंड शिक्षा अधिकारी संदीप पांडे, संकुल केंद्र स्तर के समस्त प्रधान पाठक जीवन लाल, ओम प्रकाश बघेल, श्रीमती कौर मैडम, ध्रुव राठौर,, शिक्षक स्टाफ के साथी एवं बच्चे ग्रामीण जन भारी संख्या में उपस्थित रहे सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती के तैल चित्र पर पूजन अर्चन कार्यक्रम की शुरुआत की गई नव प्रवेशी बच्चों को चन्दन से तिलक लगा कर मिठाई खिलाई गई मिठाई तथा पुस्तक वितरण किया गया
इसके पश्चात आगंतुक अतिथियों को विद्यालय स्टाफ द्वारा स्वागत किया गया, इसके पश्चात अतिथियों द्वारा उद्बोधन दिया गया जिसमें जनपद उपाध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभव साझा करते हुए कहा कि, हमें शिक्षकों का सम्मान करते हुए अध्ययन करना चाहिए। जीवन में कुछ पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। शासन के द्वारा दी जा रही मध्यान्ह भोजन, पुस्तक, गणवेश और साइकिल यह सब हमारे लिए उपहार है, उसका सम्मान और सदुपयोग करना चाहिए। विद्यालय में सिर्फ पढ़ाई-लिखाई ही नहीं होती, बल्कि संस्कार भी दिया जाता है। जिससे हम सब एक अच्छे इंसान बन सकें। इसलिए खूब पढ़ लिखकर आप सब एक आदर्श इंसान बने, एक श्रेष्ठ नागरिक बने, यही हम सबकी शुभकामना है। कार्यक्रम का आभार व्यक्त ओमप्रकाश बघेल द्वारा किया गया।