शाला प्रवेश उत्सव के साथ-साथ जनपद उपाध्यक्ष द्वारा विभिन्न स्कूलों में लगाए जा रहे पौधे

चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट

 

शाला प्रवेश उत्सव के साथ-साथ जनपद उपाध्यक्ष द्वारा विभिन्न स्कूलों में लगाए जा रहे पौधे

जनपद उपाध्यक्ष मनोज झा द्वारा अपने साधन से स्कूल में पहुंचाए जा रहे पौधे

500 से अधिक पौधे किया जा चुके वितरित


तुमान// शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन करतला विकासखंड के हर संकुल केंद्र में किया जा रहा है जिसमें जनपद उपाध्यक्ष एवं स्थाई शिक्षा समिति के अध्यक्ष मनोज झा द्वारा करतला विकासखंड के समस्त स्कूलों में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव के साथ-साथ समस्त संकुल केन्द्रो में अपने साधन से पौधे पहुंचवाये जा रहे हैं तथा शाला प्रवेश उत्सव के साथ-साथ बच्चों, तथा स्कूल के शिक्षकों एवं ग्रामीण नागरिकों से पौधे लगाकर उनको उन पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी भी दे रहे हैं। इसी कड़ी में करतला विकासखंड के संकुल केंद्र गिधौरी संकुल केंद्र लबेद संकुल केंद्र तुमान में आयोजित शाला प्रवेश उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद उपाध्यक्ष मनोज झा जी सम्मिलित हुए एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर सावित्री कँवर, जनपद सदस्य निरुपमा पाटले, जनपद सदस्य वेद राम चंद्रकर, जनपद सदस्य देवी बाई राजवाड़े, शाला विकास समिति तुमान अध्यक्ष बलराम वैष्णव, शाला विकास समिति लबेद अध्यक्ष विकास अग्रवाल, शाला विकास समिति अध्यक्ष श्री साहू, ग्राम पंचायत गिधौरी विज्ञानी कंवर, तुमान सरपंच सुषमा कंवर जाम पानी राधेश्याम मांझी सरपंच दादर कल मीना बाई, सरपंच जुनवानी बी आर सी अजय तिवारी एवं गांव के गणमान्य नागरिक भारी संख्या में उपस्थित रहे जहां सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा माता सरस्वती के तेल चित्र पर पूजन अर्चन के पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जहां नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा स्वागत गीत सुमधुर संगीत प्रस्तुत किए गए, इसके पक्ष साला समितियां द्वारा आगंतुक अतिथियों के स्वागत किए गए, स्वागत के पश्चात अतिथियों द्वारा उद्बोधन दिया गया जिसमें जनपद उपाध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा ही बच्चों की भविष्य सवारती है। हर बच्चे को स्कूल जरूर आना चाहिए इसमें अभिभावकों की भूमिका अहम है उन्होंने सभी से अपील की सभी बच्चे रोज स्कूल आए और मन लगाकर पढ़ाई करें। स्कूल में बच्चों को हर सुविधा एवं अच्छा माहौल अच्छी शिक्षा देने का सरकार द्वारा हर पहल किया जा रहा है बच्चों को शिक्षा से जुड़ने का शाला प्रवेश उत्सव एक माध्यम है साला प्रवेश उत्सव एक त्यौहार है जिसमें आज की अतिथि बच्चे है आगे शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि गांव का भविष्य स्कूल से ही बनता है, और शिक्षा ही वह मार्ग है जिससे हम अपने बच्चों को उज्ज्वल कल दे सकते हैं। राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है हमारी बेटियां शिक्षा में पीछे न रहें, इसलिए सरकार उनके आत्मनिर्भर और सशक्त भविष्य हेतु निरंतर कार्य कर रही है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संकुल के प्रभारी रामनारायण जायसवाल, अनिल कुमार निर्मल, एवं समस्त विद्यालयों के प्राचार्य स्टाफ एवं बच्चे गण मान्य नागरिक भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!