नादनपुर बसेड़ी।
एरिया डॉमिनेशन अभियान के तहत नादनपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही
दो स्थाई वारंटी सहित 6 लोगों को किया गिरफतार
धौलपुर पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के निर्देशन में चलाएं जा रहे एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत नादनपुर थाना अधिकारी घनश्याम सिंह के नेतृत्व में टीम घटितकर दो स्थाई वारंटी सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।
थाना अधिकारी घनश्याम सिंह ने बताया कि 27 एवं 28 जून को एरिया डॉमिनेशन अभियान के तहत कार्यवाही करते हुये किसी संगीन वारदात को अंजाम देने की फिराक में मासलपुर बसेडी रोड पर स्थित बनौरा रोड पर घूमते हुये आरोपी अनार सिहं पुत्र रमेश चन्द उम्र 28 वर्ष निवासी मोहारी थाना बसेडी को गिरफतार कर आरोपी के कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा 315 बोर को जब्त किया गया। इसी प्रकार लम्बे समय से बांछित चल रहे स्थायी वारण्टी रनसिंह पुत्र भूरा जाति गुर्जर उम्र 38 साल निवासी रूध का पूरा थाना बाडी एवं रविन्द्र पुत्र धर्मसिंह जाति गुर्जर उम्र 25 साल निवासी विदरपुर थाना नादनपुर को गिरफतार किया गया तथा शराब के नशे में मोटरसाईकिल चलाते हुये आरोपी सुभम उर्फ कल्ला पुत्र महावीर दिवाकर जाति धोबी उम्र 24 वर्ष निवासी तिलउआ थाना नादनपुर को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल को जब्त किया गया एवं आपस में लड झगडकर शांति व्यवस्था को भंग करने पर आशिक पुत्र पप्पू जाति जाटव उम्र 20 साल निवासी मोहारी एवं रविकुमार पुत्र महावीर जाति जाटव उम्र 24 साल निवासी मोहारी थाना बसेडी को गिरफतार किया गया है।
कार्यवाही के दौरान नादनपुर थाना अधिकारी घनश्याम सिंह, एएसआई सियाराम एवं हैड कांस्टेबल कन्हैयालाल, सुखवीर सिंह, बलवीर सिंह एवं कांस्टेबल राकेश, मोहनप्रकाश, सियाराम, भैरों सिंह, विजय सिंह, सुरेंद्र सिंह, उदयवीर सिंह एवं चालक नेम सिंह मौजूद रहे।
बसेड़ी से संवाददाता माधोसिंह परमार