चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत मुकुन्दपुर में आयोजित हुआ शिविर
मुकुंदपुर//जनपद पंचायत करतला के मुकुन्दपुर क्लस्टर में धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत जागरूकता सह लाभ वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मुकुंदपुर कलस्टर में सम्मिलित ग्राम मुकुंदपुर, सुखरीखुर्द, छुईहा, बुढ़ियापाली, अमलडीहा, नवापारा (अमलडीहा) और सरईपाली (रींवापार) के ग्रामीणों को विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गई और मौके पर ही कई महत्वपूर्ण सेवाओं के लिए आवेदन स्वीकार किए गए।
शिविर में ग्रामीणों को सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य, खाद्य सुरक्षा और डिजिटल पहचान से जुड़ी योजनाओं के लाभों के प्रति जागरूक किया गया।
शिविर में उपस्थित विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी गईं और शिविर में स्वास्थ्य विभाग सोहागपुर की टीम भी सक्रिय रही।यथासंभव निराकरण किया गया। शिविर के माध्यम से शासन की मंशानुसार अंतिम छोर तक सेवा पहुंचाने के उद्देश्य को सार्थक किया गया।
शिविर में शामिल लखन राठौर ने कहा कि धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान” का उद्देश्य जनजातीय समुदायों के समग्र विकास को बढ़ावा देना है, विशेष रूप से ग्राम स्तर पर। यह अभियान भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया है, और इसका लक्ष्य जनजातीय बहुल गांवों में सरकारी योजनाओं और सेवाओं की प्रभावी पहुंच सुनिश्चित करना है।
शिविर में शामिल कृषि विस्तार अधिकारी नरेंद्र ने कहा कि सरकारी योजनाओं की पहुंच: जनजातीय क्षेत्रों में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत, जल जीवन मिशन, पीएम आवास योजना आदि का प्रभावी क्रियान्वयन तथा जनजातीय समुदायों का सशक्तिकरण: सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर जनजातीय लोगों को सशक्त बनाना है।
इस शिविर में विभिन्न ग्राम पंचायत के सरपंच व सचिव सहित करारोपण अधिकारी दादू सिंह पैकरा,स्वास्थ्य विभाग की टीम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, व मितानिन उपस्थित रहे।