चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
फत्तेगंज संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव मे सम्मिलित हुए जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर पवन
फत्तेगंज//करतला विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत फत्तेगंज मे संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन दिनांक 30 जून 2025 दिन सोमवार को किया गया था जिसमे मुख्य अतिथि डॉक्टर पवन सिंह अध्यक्ष जिला पंचायत कोरबा, अध्यक्षता श्री मनोज झा अध्यक्ष स्थाई शिक्षा समिति, विशिष्ट अतिथि अशोक कँवर अध्यक्ष जनपद पंचायत करतला, जनपद सदस्य निरुपमा पाटले, जनपद सदस्य विश्राम सिंह शंभू टेकाम सरपंच फत्ते गंज, भीम सिंह सरपंच चिकनीपाली, विकासखंड शिक्षा अधिकारी संदीप पांडे, बी.आर.सी अजय तिवारी, उपसरपंच.पंच एवं स्कूल के प्राचार्य प्रधान पाठक शिक्षक एवं बच्चे भारी संख्या में उपस्थित रहे। जहाँ सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती के तैल चित्र पर पूजन अर्चन कर की गई पूजन के पश्चात आगंतुक अतिथियों का विद्यालय परिवार द्वारा स्वागत किया गया, स्वागत की पश्चात अतिथियों द्वारा नव प्रवेशी बच्चों को पुस्तक वितरण एवं मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया गया, तत्पश्चात सर्वप्रथम जनपद उपाध्यक्ष मनोज झा द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए कहा गया कि बच्चे निरंतर रूप से विद्यालय आए एवं शिक्षा जीवन में सफलता की कुंजी है, और यह छात्रों को ज्ञान, कौशल और आत्मविश्वास प्रदान करती है तत पश्चात जनपद अध्यक्ष अशोक कँवर द्वारा अपना उद्बोधन दिया मुख्य अतिथि डॉ पवन सिंह ने अपने उद्बोधन मे कहा की ,शाला प्रवेश उत्सव जो नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत का प्रतीक है। यह उत्सव हमारे स्कूल के लिए एक विशेष दिन है, क्योंकि हम अपने नए छात्रों का स्वागत करते हैं और उन्हें शिक्षा की दुनिया में एक नया अध्याय शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।”शिक्षा हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह हमें ज्ञान, कौशल और आत्मविश्वास प्रदान करती है। शिक्षा हमें बेहतर इंसान बनने और अपने सपनों को पूरा करने में मदद करती है। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को सरस्वती साइकिल वितरण किया गया, इसके पश्चात विकासखंड शिक्षा अधिकारी संदीप पांडे द्वारा समस्त अतिथियों को मोमेंटो प्रदान कर आभार व्यक्त किया गया, आभार के पश्चात विद्यालय परिसर में समस्त अतिथियों द्वारा एवं विद्यालय स्टाफ द्वारा अनेक फल फूलदार पौधे, वृक्ष लगाए गए।