राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर चिकित्सको का किया सम्मान

पंकज राठौर
बारां
राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर चिकित्सको का किया सम्मान

बारां. स्व.श्री ओमप्रकाश व्यास मानव सेवार्थ समिति बारां ने राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के मौके पर चिकित्सको का सम्मान किया

समिति के प्रवक्ता शशांक शर्मा ने बताया कि

समिति सदस्यों द्वारा बारां के शहीद राजमल मीणा चिकित्सालय पहुँचकर पीड़ित मानव की सेवा करने वाले,धरती के भगवान कहे जाने वाले चिकित्सकों व रेजिडेंट चिकित्सको का तिलक वंदन करके स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए सम्मान किया

समिति के सचिव सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि चिकित्सक का हम सभी के जीवन मे एक अहम रोल रहता है जिससे कई गंभीर रोगों से मुक्ति पीड़ित मरीज को मिलती है इसलिए धरती पर चिकित्सक को भगवान को दर्जा दिया गया।चिकित्सक दिवस पर हर आमजन का कर्तव्य बनता है कि वो चिकित्सक के प्रति सम्मान व्यक्त करे इसी कड़ी में आज फिजीशियन,पीडिया, ऑर्थो, गायनी डॉ का सम्मान किया गया।सम्मान की शुरुआत बारां के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र मेघवाल के सम्मान से शुरू की गई।डॉ नरेंद्र मेघवाल के अथक प्रयासों से बारां के जिला चिकित्सालय में मरीजो को बेहतरीन ईलाज मिल रहा है।जहाँ सर्जरी विभाग से डॉ हेमंत डडवारिया,डॉ देवीशंकर नागर,डॉ हरिओम बैरवा, डॉ हेमराज नागर,डॉ राजाराम मीणा ऑर्थो विभाग से डॉ सत्येंद्र गोयल,डॉ लखन मीणा,डॉ शुभांशु जैन, डॉ संजय मीणा,फिजिशियन विभाग में डॉ हरिओम मीना,डॉ सतीश अग्रवाल,डॉ धनराज सुमन,डॉ महेंद्र नागर, डॉ दिलीप मीणा, डॉ नरेन्द्र शाक्यवाल,डॉ नीरज नागर
पीडिया विभाग में डॉ रवि मीणा,डॉ गिर्राज मीणा, डॉ देवेंद्र मीणा,डॉ दीक्षा शाक्यवाल, डॉ नितेश मीणा,गायनिक विभाग डॉ गिरधर नागर,डॉ मालती मीणा,डॉ सिंपल अग्रवाल, डॉ अर्चना शाक्यवाल का सम्मान किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!