राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आगमन की तैयारी पर चर्चा हेतु कांग्रेस की बैठक आहूत

चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट

राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आगमन की तैयारी पर चर्चा हेतु कांग्रेस की बैठक आहूत

 


कोरबा// कोरबा जिलान्तर्गत रामपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम करतला में कांग्रेस पार्टी की एक विशेष बैठक आहूत की गई, जिसमें रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। बैठक में 7 जुलाई को राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के रायपुर आगमन को लेकर तैयारियों पर चर्चा की गई।
उक्त बैठक में ब्लॉक स्तर पर संगठन विस्तार, कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विचार किया गया। इस अवसर पर कोरबा ग्रामीण कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मनोज चौहान, रामपुर विधानसभा प्रभारी अशोक राजवाल, पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर, ब्लॉक अध्यक्ष अजीत दास महंत सहित कांग्रेस पार्टी के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मनोज चौहान ने बताया कि विधायक फूलसिंह राठिया के नेतृत्व में आयोजित बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस अवसर पर आदिवासी सेवा सहकारी समिति करतला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन भी किया गया, जिसमें खाद-बीज की कमी पर नाराजगी जाहिर की गई। कोरबा ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष अजीत दास महंत ने कहा की “वनांचल क्षेत्र में किसान व बुजुर्गों को खाद-बीज के लिए कई दिन तक लाइन में खड़ा रहना पड़ता है। यह किसानों का अपमान है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!