भाजपा का संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम व मुखर्जी की जन्म जयंती पर विचार गोष्ठी 6 जुलाई को

बारां -पंकज राठौर

भाजपा का संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम व मुखर्जी की जन्म जयंती पर विचार गोष्ठी 6 जुलाई को

मुखर्जी की जयंती को लेकर भाजपा ने सभी बीस मंडलों पर प्रभारी किए घोषित

बारां- 3जुलाई
भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय आवाहन व प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार संकल्प से सिद्धि तक के निमित्त जिले भर में 6 जुलाई डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती पर सभी बीस मंडलों पर विचार गोष्टीयां आयोजित की जाएगी बैठकों के क्रियान्वयन एवं मुख्य वक्ताओं के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश सिंह सिकरवार ने सभी बीस मंडलों पर प्रभारी नियुक्त किऐ।
भाजपा जिला प्रवक्ता सचिन सनाढ्य व सह प्रवक्ता योगेश राजोरा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया केंद्र की मोदी सरकार के 11 साल की उपलब्धियां को जन-जन तक ले जाने के लिए संकल्प से सिद्धि तक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं इसी निमित्त 6 जुलाई डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती पर जिले के सभी बीस मंडलों पर विचार गोष्टीयां आयोजित होगी इनमें मुख्य वक्ता के रूप में जिले के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे बारां शहर में मजिद मलिक कमांडो बारां देहात मनोज चौधरी अटरू मंडल में महावीर नामा कवाई मंडल में पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र नागर गऊघाट मंडल में ओम सुमन अंता नगर राकेश जैन अंता देहात पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश मीणा कोयला मंडल पूर्व जिलाध्यक्ष नंदलाल सुमन मांगरोल नगर संजीव भारद्वाज मांगरोल देहात मंडल सारिका सिंह चौहान सीसवाली मंडल में जयेश गालव छबड़ा नगर मंडल में ब्रह्मानंद शर्मा सेमली मंडल लक्ष्मीनारायण केरवालिया बापचा मंडल में मुकेश मिश्रा छीपाबड़ौद रामलाल मेहता हरनावदाशाहजी मंडल में रामपाल मेघवाल किशनगंज गोविंद सिंह चौहान भंवरगढ़ मंडल में मुकेश केरवालिया समरानिया मंडल में श्रीकृष्ण मेहता एवं शाहबाद मंडल में देवेंद्र शर्मा मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!