मिट्टी धंसने से तीन लोगों की मौत, अवैध खनन के दौरान हुआ हादसा
ओडिशा के केन्दुझर जिले के जोड़ा थाना क्षेत्र के बिछाकुंडी के पास स्थित दल पहाड़ इलाके में एक दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। यह घटना मंगलवार की बताई जा रही है। जब कुछ युवक चोरी-छिपे खनिज पत्थर निकालने के इरादे से वहां पहुंचे थे।
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रात के अंधेरे में कुछ युवक समूह बनाकर परित्यक्त खदान में अवैध तरीके से मैगनीज़ (manganese) खनिज पत्थर चोरी करने पहुंचे थे। इसी दौरान भारी वर्षा के कारण अचानक मिट्टी धंस गई, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।मृतक की पहचान संदीप पुर्ति ,कांदे मुंडा,गुरू चंपिया के रूप में हुई, जो जोड़ा थाना क्षेत्र के बिचाकुंडी ग्राम निवासी थे ऐसा बताया जा रहा है।
हादसे की जानकारी मिलते ही जोड़ा पुलिस और बामे बारी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि मृतक युवक अवैध रूप से खनिज उत्खनन कर रहे थे।उस दौरान ये बड़ा हादसा हो गया।बचाव दल के लगभग 6 घंटों की लगातार प्रयास के बाद शवों को बाहर निकाला गया।
इस संबंध में जोड़ा थाना प्रभारी सुशांत प्रधान ने बताया कि,लगातार हो रही तेज बारिश के चलते मिट्टी ढह गई और यह हादसा हुआ है। मामले में आगे की जांच जारी है।
ओडिशा के क्योंझर जिले के जोड़ा से सज्जाद आलम की रिपोर्ट R9 भारत।