बारां -पंकज राठौड़
बारां न्यूज़
बारां जिले के अंता में लुटेरी गैंग के बाद हरकत में आई पुलिस द्वारा बदमाशों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए 4 बदमाशों को अलग अलग मामले में गिरफ्तार किया गया हे जिनमें से 2 बदमाशों के पास से एक देशी कट्टा सहित धारदार हथियार बरामद किए गए हे l
थानाधिकारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि बमौरी हाइवे के पास रात्रि को चोरी की नियत से हथियार लेकर घूम रहे 2 बदमाश गजनपुरा बारां निवासी संदीप शर्मा तथा बरवन थाना फतेहगढ़ जिला गुना मध्यप्रदेश निवासी हेमराज येरवाल पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें पकड़कर तलाशी ली गई तो इनके कब्जे से एक देशी कट्टा सहित धारदार हथियार बरामद किया गया पूछताछ में दोनों बदमाशों ने कस्बे में चोरी तथा लुट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में बताया गया l
इसी तरह पुलिस द्वारा थाने के हिस्ट्रीशीटर रघुराज सिंह को एक अवैध देशी शराब की पेटी के साथ गिरफ्तार किया गया तथा बिजोरा निवासी पवन सुत उर्फ बबलू को एक अवैध शराब की पेटी बेचते हुए गिरफ्तार किया गया हे l