बारां -पंकज राठौर
“”भामाशाहों ने जिला चिकित्सालय को समर्पित की 11 लाख मूल्य की मशीने “””
दिनांक 03/07/2025 गुरुवार को बारां निवासी अदलक्खा परिवार ने स्वजनों स्व: अमरीकचंद अदलक्खा, स्व: सरोज देवी, स्व: संजय अदलक्खा, स्व:ललित अदलक्खा की स्मृति में जिला चिकित्सालय को ब्लड बैंक एवं आंचल मदर मिल्क बैंक में अतिआवश्यक ब्लड बैंक रेफ्रिजरेटर 300 लीटर (बीबीआर) ,प्लाज्मा डीप फ्रीजर माइनस -20 डिग्री एवं मिल्क हॉट एयर ओवन( शुष्क ताप ओवन) की मशीनें भेंट की ।
श्रीमति जनक डंग,कोमल गेरा, ममता भोला ने अपने स्वजनों की स्मृति में लगभग 11 लाख मूल्य की मशीनें मरीजों के हित में चिकित्सालय परिवार को भेंट की
पूर्व में रक्त संग्रह क्षमता 600 यूनिट थी जो अब 900 यूनिट की हो गई है प्लाज्मा स्टोरेज की क्षमता अब दोगुनी हो गई है
मदर मिल्क बैंक में लगाई गई हॉट एयर ओवन मशीन के बाद स्टोरेज मदर मिल्क को अन्य नवजात शिशुओं को दिया जा सकेगा
भामाशाहों को सम्मान पत्र, फूल माला एवं शॉल ओढ़ाकर प्रमुख चिकित्साधिकारी डॉ नरेंद्र मेघवाल ने आभार व्यक्त किया श्री परमानंद चंदेल के प्रयासों से, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ बिहारीलाल मीना, डॉ रिपुदमन सिंह,डॉ रविप्रकाश मीना, डॉ स्नेहलता श्रृंगी, नर्सिंग अधीक्षक गोवर्धन लाल वर्मा,राजेश शर्मा,हरिमोहन सांवरिया,जगमोहन मेघवाल,सौभागमल मीना,श्याम स्वरूप मीना, घनश्याम मेघवाल,गिरिराज मीना, धर्मपाल सुमन, दीपिका हरनवाल, अमिता राठौर, विकास पंकज AAO,अभिषेक शर्मा ASO,श्रीमति मीना गर्ग ,नीरज नागर ,मनोहरलाल नागर जगदीश राठौर अजय गुप्ता,अंत में राकेश कुमार मीना प्रबंधक रेडियोलोजी द्वारा सभी का हार्दिक आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया !