पंकज राठौर
बारां
बारां- मैजिक ओमनी वाहन में जानवरों की तरह ठूसे जा रहे स्कूली बच्चे स्कूल और प्रशासन नहीं
ले रहा हादसे से सबक,,
विस्फोटक के ढ़ेर पर देश का भविष्य कर रहा शिक्षा ग्रहण, आंखों पर पट्टी क्यों,,
बारां मे बच्चों की जान जोखिम में है मैजिक ओमनी वाहनो में बच्चों को ठूँस ठूँस कर भरा जा रहा है निजी स्कूल प्रबंधन प्रशासन के नियमों की धज्जियां सरेआम उड़ा रहा है। स्कूल सवारी वाहन में 20 से अधिक बच्चों को ठूस ठूस कर भरकर स्कूल से घरों तक भेजा रहा है।
निजी स्कूलों के संचालकों की मनमानी चरम पर है जहां अभिभावकों के साथ विद्यार्थियों का भी शोषण करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। स्कूलो में बच्चों को आने जाने के लिए स्कूल प्रबंधन द्वारा वाहनों की व्यवस्था भी की गई, जिसमे शिक्षण शुल्क के अलावा वाहनों का शुल्क मनमाने तरीके से लिया जा रहा है जिसका कोई निश्चित मापदंड ही नहीं है।
– निजी स्कूलों में शिक्षा विभाग के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है निजी स्कूल संचालक द्वारा बच्चों को स्कूल वाहनों की बजाय निजी वाहनों में ठूस ठूस कर ले जाया जा रहा है। स्कूल संचालक की मनमानी के आगे शिक्षा विभाग भी नत मस्तक है। जिम्मेदार कुम्भकर्णी नींद से जागने का नाम नहीं ले रहे हैं ऐसे में भविष्य में कोई बड़ा हादसा होता है तो जिम्मेदारी किसकी होगी।