धौलपुर, राजाखेड़ा नाबालिग बालिका का अपहरण कर दुष्कर्म के मामले में एक मुल्जिम गिरफ्तार। फुफेरे भाई ने नाबालिग बहिन का अपहरण कर किया था दुष्कर्म। नाबालिग अपहर्ता को बहला फुसलाकर कर लें गया था आरोपी। हरिकेश पुत्र धर्मजीत जाति निषाद उम्र 24साल निवासी महात्मा नंद की बगीची पुराना शहर धौलपुर थाना कोतवाली धौलपुर। धौलपुर पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा के निर्देशन में थानाधिकारी रामकिशन यादव के नेतृत्व में बड़ी कार्यवाही। दिनांक 18/6/25 को थाना हाजा पर एक तहरीर प्राप्त हुई की प्रार्थी की पुत्री जिसकी उम्र लगभग 13 वर्ष है जो अपने मौसा मौसी के यहां गांव कसियापुरा थाना राजाखेड़ा में रहने के लिए आई थी। जहां से प्रार्थी की नाबालिग पुत्री हरिकेश निषाद बहला फुसलाकर ले गया साईबर सैल तकनीकी सहायता ली गई अपहर्ता को दस्तयाब किया गया। आरोपी को बस स्टैंड राजाखेड़ा से दस्तयाब किया गया। पुलिस टीम रामकिशन यादव , जीतेन्द्र सिंह, हेमराज,हरीमोहन उपस्थित रहे। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा