निम्स हॉस्पिटल दिल्ली रोड जयपुर में भर्ती मरीज श्रीमती सुमित्रा पत्नी श्री धनसिंह उम्र 43 वर्ष निवासी – मुंडिया खेड़ा ,चिकानी जिला अलवर जो कि अस्पताल में

दिनांक 4.06.2025 को निम्स हॉस्पिटल दिल्ली रोड जयपुर में भर्ती मरीज श्रीमती सुमित्रा पत्नी श्री धनसिंह उम्र 43 वर्ष निवासी – मुंडिया खेड़ा ,चिकानी जिला अलवर जो कि अस्पताल में भर्ती थीऔर इलाज के बाद भी ब्रेन डेड हो गया था,को चिकित्सालय के चिकित्सकों की टीम के द्वारा दिनांक 5.6.2025 को ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया और परिजनों ने अंगदान का साहसिक फैसला लिया ,इसके पश्चातSMSMedical college प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ दीपक माहेश्वरी ,नोडल ऑफिसर ऑर्गन ट्रांसप्लांट प्रोग्राम डॉ मनीष अग्रवाल एव नेफ्रोलॉजी टीम (डॉ धनंजय अग्रवाल ,डॉ विनय मल्होत्रा डॉ संजीव शर्मा ,डॉ राकेश गुप्ता ) एवं यूरोलॉजी टीम (डॉ नचिकेत व्यास ,डॉ नीरज अग्रवाल डॉ गोविंद शर्मा डॉ रामदयाल साहू ,डॉ धर्मेंद्र जांगिड़ व अन्य ) ,तथा ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेटर टीम (रामप्रसाद मीना,रामरतन ,अबरार अहमद ,उवर्शी ,लीलम सिंह) के प्रयासों से दोनों किडनियां सवाई मानसिंह चिकित्सालय में सफलतापूर्वक एक महिला मरीज उम्र 37 ( जोधपुर )एवं एक पुरुष मरीज उम्र 37वर्ष ( जयपुर )को प्रत्यारोपित की गई एवं ह्रदय भी CTVS टीम (डॉ अनिल शर्मा ,डॉ रामगोपाल यादव, डॉ देवी प्रसाद सैनी ,डॉ आनंदी सिंह) व अन्य सदस्यों द्वारा सवाईमानसिंह चिकित्सा लय में ही 43वर्ष के पुरूष मरीज को लगाया गया और लिवर ग्रीन कॉरिडोर बना कर जोधपुर एम्स में भेजा गया है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!