महासमुन्द छत्तीसगढ़
खगेश्वर साहू
मो. 9399359619
बारनवापारा परियोजना मण्डल रायपुर आरंग परिक्षेत्र के कौआझर बीट के ग्राम-मालीडीह में सागौन लकड़ी (चिरान) जप्त
मुखबिर की सूचना के आधार पर बारनवापारा परियोजना मण्डल रायपुर आरंग परिक्षेत्र के कौआझर बीट के ग्राम-मालीडीह में एक व्यक्ति सागौन चिरान कर एकत्रित कर रखा है। श्रीमान मण्डल प्रबंधक आनंद कुदरिया के निर्देशानुसार एवं उपमण्डल प्रबंधक महासमुन्द द्वारा जारी सर्च वारंट के तहत आज दिनांक 06.07.2025 को मालीडीह निवासी रविन्द्र चन्द्राकर के निवास की तालासी प.प.अ. रवान श्री एच.आर.पैकरा, प.प.अ. सिरपुर श्री ए.के. खुमरी, स.प.क्षे. लोकेश साहू, स.प.क्षे. लोचन साहू, स.प.क्षे. के. के. पटेल. स.प.क्षे. कोमल सिंह मरकाम, स.प.क्षे. दिपिका पटेल, स.प.क्षे. चन्द्रहास साहू क्षेत्ररक्षक होमलता मण्डावी, चौकीदार जगदीश ध्रुव, चौकीदार संदीप ध्रुव, चौकीदार रामनाथ यादव एवं तुमगांव थाना के पुलिस स्टाफ की उपस्थिति में की गई तलासी में सागौन चिरान 75 नग 0.418 घ.मी. प्राप्त हुई रविन्द्र चन्द्राकर से प्राप्त काष्ठ के संबंध में पूछताछ की गई किन्तु उसके द्वारा किसी भी प्रकार की वैध कागजात नही दिखाया गया अग्रिम कार्यवाही करते हुए वनोपज को जप्त किया गया पी. ओ.आर. क्र 37/11 दिनांक 06/07/2025 जारी कर भारतीय काष्ठ चिरान वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई जप्त सागौन चिरान का बाजार मुल्य 70 हजार रूपय दी गई है जप्त काष्ठ को कोडार डिपो लाया गया ।