पार्टी के प्रति समर्पित भाव से कार्यकर्ता कार्य करें जवाहर सिंह बेडम

पार्टी के प्रति समर्पित भाव से कार्यकर्ता कार्य करें जवाहर सिंह बेडम

पार्टी का हर कार्यकर्ता मेरे लिए सर्वोपरि :-राजवीर सिंह राजावत

दिनांक 8 जुलाई, 2025 को जिला भाजपा कार्यालय पर संगठनात्मक बैठक एवं बी एल ए 2 की जिला बैठक का आयोजन किया गया बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह राजवात ने क़ी विशिष्ट अतिथि राजस्थान सरकार के गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेडम , पूर्व प्रदेश मंत्री भानु प्रताप सिंह, पूर्व विधायक मनोरमा सिंह, पूर्व विधायक सुखराम कोली, पूर्व विधायक रानी कोली, धौलपुर भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर शिवचरण कुशवाहा, राजाखेड़ा प्रत्याशी नीरज शर्मा, जिला कार्यकारिणी सदस्य बिसम्बर दयाल शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष बांकेलाल लोधा, सत्येंद्र पाराशर मंच पर उपस्थित रहे मां भारती के समक्ष दीप प्रचलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई कार्यक्रम में बोलते हुए जवाहर सिंह वेडम ने कहा कि एक महत्वपूर्ण कड़ी है  की नयुक्ति सोच समझकर पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता को ही नियुक्त करें, पार्टी के प्रति सच्ची सेवा समर्पित रूप से कार्य करें वह दिन दूर नहीं आगामी जिला परिषद एवं नगर परिषद चुनाव में धौलपुर मैं भाजपा का परचम फहराएगा सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट एवं एक मानसिकता के साथ कार्य करना होगा पार्टी को अपनी मां मानकर कार्य करें,

 

 

जिलाध्यक्ष राजवीर सिंह राजावत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के हर कार्यकर्ता को जिम्मेदारी दी जाएगी सभी कार्यकर्ता मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही जन नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं कार्यकर्ता से बड़ा कोई सम्मान मेरे लिए भाजपा का हर कार्यकर्ता सर्वोपरि है, इस अवसर परकार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री विजय त्यागी ने किया राजीव रस्तोगी, जिला महामंत्री, नवल लोधा, अनिल गोयल, मदन कोली, कमल पहाड़िया, प्रधान दुष्यंत बघेल, वाचा राम बघेल, जयवीर पोसवाल, मुकेश सक्सेना, वंदना शिवहरे, नंदकिशोर शुक्ला, अविनाश शर्मा, सोबरन सिंह गलेथा, भैरव सिंह परमार , मुकेश हनुमान पूरा, bla2 जिला संयोजक डॉ मनोज शर्मा, धीर सिंह जादौन, परमार, प्रदीप सिसोदिया, रणबीर दंडोतिया, मुस्ताक कुरेशी फैसल खान, लाला गलेथा, जितेंद्र तिंवारी, शिवम राजावत, रविंद्र हटवारी, योगेश जादौन, हरेंद्र राव, शशिकांत शर्मा, सत्यम गुप्ता, बनवारी लाल सिसोदिया, राम अवतार त्यागी, धर्म वीर चौधरी, राजकुमार राधेश्याम सक्सेना, विनय परमार, शिवशंकर परिहार, मनोज परमार, कलपना शर्मा, शशि त्यागी, प्रीती अग्रवाल सपना गोयल, बबीता गर्ग, नेहा राघव, शिप्रा गर्ग, मधुसूदन शर्मा, कुमार सिंह, रामकिशोर शर्मा, रामकुमार गर्ग, राम प्रसाद बघेल, राजू गुर्जर, राजकुमार गुर्जर, राम शर्मा, विशाल सिंघल, नरेंद तोमर, विजय श्रीवास्तव, के जी तिवारी, केके शर्मा सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहेl संवाददाता ब्यूरो चीफ धौलपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!