बसेड़ी
राजकीय महाविद्यालय बसेड़ी में ABVP ने लगाया सहायता शिविर
10 जुलाई गुरूवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई बसेड़ी के द्वारा राजकीय महाविद्यालय बसेड़ी में सहायता शिविर लगाया गया
जिसमे नगर मंत्री पालवेन्द्र गुर्जर ने बताया कि अभी प्रवेश सूची जारी हो जाने के बाद डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन 8 जुलाई से शरु हो गया है। वेरिफिकेशन कराने आये विद्यार्थियों की सहायता के लिए abvp के द्वारा हर बर्ष प्रवेश सहायता शिविर का आयोजन किया जाता है। प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को कोई जानकारी नही होती और उनको महाविद्यालय के कई चक्कर लगाने पड़ जाते हैं इसलिए उन्हे बार बार परेशान नही होना पड़े इसके लिए abvp छात्र संगठन आगे आता है।सहायता शिविर में महाविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए आये विद्यार्थियों के लिए पिन, गोद, पेज,एवं आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जाती है जिससे विद्यार्थी को किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इसलिए है।
शिविर के दौरान अमित शर्मा, धीरज शर्मा, आजाद हिन्द फौजी, देवेश अग्रवाल,सुमित परमार, लवकुश, शिवांशु, सनी, योगेश, अनीश एवं छात्रा कार्यकर्ता मिल्की परमार, वर्षा परमार एवं पायल परमार उपस्थित रही।
बसेड़ी से संवाददाता माधोसिंह परमार