पंकज राठौर
बारां न्यूज़
क्षतिग्रस्त विद्यालय भवन की दुरूस्तीकरण को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन, एसडीएम ने खुलवाया ताला
तूमडा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के क्षतिग्रस्त भवन को दुरूस्त करवाने हेतु ग्रामीणों ने गेट पर ताला लगा प्रदर्शन किया। मामले की जानकारी मिलने पर मोके पर एसडीएम अभिमन्यु सिंह कुन्तल ने पहुंच भवन की स्तिथि देखी ओर शिक्षा अधिकारियों से समस्या पर चर्चा की जिसमें शिक्षा के अधिकारी संतुष्ट जवाब नहीं दे पाए। तुरंत ही मोके पर पीडब्ल्यूडी के कनिष्ठ अभियंता को बुला कर भवन की वास्तविकता भी दिखाई। समझाईश कर स्कूल का ताला खुलवाया।ईस दौरान एसीबीओ दिनेश भार्गव,नोडल प्रधानाचार्य राकेश चंद्र शर्मा, पटवारी खिराज सिंह, समाजसेवी पाना चंद मीणा समेत विद्यालय स्टाफ सदस्य पुलिस स्टाफ ग्रामीण मोजूद रहे।