हुनर शक्ति फाउंडेशन ” मेरा गाँव मेरी पहचान”
हुनर शक्ति फाउंडेशन संस्था कार्यक्रम “मेरा गाँव मेरी पहचान” जिसका उद्देश्य ग्रामीणों एवं संस्था के सहयोग से हरित पर्यावरण पौधारोपण करने के उद्देश्य को पूरा करने के लिए किया गया सिकरोदा पंचायत मे 500 से अधिक पौधारोपण किया गया मुख्य अतिथि मे नरेंद्र कुमार जैन प्रधानाचार्य सिकरोदा विद्यालय लक्ष्मीनारायण शर्मा प्रधानाध्यापक सिंघावली खुर्द एवं जालिम सिंह वर्मा रहे
संस्था से जिला अध्यक्ष राधेश्याम तोमर ने बताया मेरा गाँव मेरी पहचान गाँव नीमडाडा से प्रारंभ हुआ हरित पर्यावरण क्रांति के रूप मे अन्य गाँव मे चिंगारी बन कर उभरा है ग्रामीण वासियों का ध्यान अपने गाँव मे हरित पर्यावरण के रूप मे उभरा है संस्था प्रमुख प्रशांत शर्मा जी ने बताया संस्था का उद्देश्य ग्रामीण भारत के हर कोने तक हुनर और आत्मनिर्भरता की शक्ति पहुँचाना। “मेरा गाँव, मेरी पहचान” केवल एक नारा नहीं, बल्कि एक आंदोलन है – अपने गाँव को सशक्त बनाने का, युवाओं को हुनरमंद बनाने का, और हर व्यक्ति को उसकी जड़ों से जोड़कर एक नई पहचान देने का संस्था सचिव नीरज झा ने बताया कि यह कार्यक्रम एक अत्यंत भावनात्मक और गर्व से भरा है जो व्यक्ति को अपने गाँव से जुड़ेपन और जड़ों की गहराई को दर्शाता है। यह विचार ग्राम्य जीवन संस्कृति परंपरा और सामूहिक एकता को समर्पित होता है माटी की खुशबू में बसता है मेरा वजूद जहाँ हर सुबह खेतों की हरियाली से होती है किसानों के सम्मान की बात है महिलाओं की आजीविका स्त्रोत की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा के लिए
संस्कारों की मेहनत की और आत्मसम्मान की है साथ ही संस्था के ग्रामीण प्रभार मंत्री भंवर सिंह वर्मा ने पिछले सप्ताह ग्रामीणों को इस अभियान के बारे में जागरूक किया उन्होंने इस अभियान मे अपनी सहमति व्यक्त की एवं बदलाव देखा गया पौधारोपण के बाद ग्रामीणों की देख रेख सहमति व्यक्त की गयी जिसमें कि मीडिया प्रभारी नरेन्द्र जैन दिलीप सिंह गाँव से भावेश झा मुकेश वर्मा रामकुमार दीक्षित नाहर भारती बाबा डॉ छीतरमल वर्मा एवं विद्यालय स्टाफ साथी उपस्थित रहे। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा