राजाखेड़ा में संदिग्ध ट्रक से 100 चावल के कट्टे जब्त,पुलिस जांच में जुटी।

राजाखेड़ा में संदिग्ध ट्रक से 100 चावल के कट्टे जब्त,पुलिस जांच में जुटी।

 

राजाखेड़ा।पुलिस महानिरीक्षक भरतपुर राहुल प्रकाश शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में एवं सीओ मनिया राजेश कुमार शर्मा की निगरानी में थाना प्रभारी उमाशंकर एएसआई के नेतृत्व में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध ट्रक से 100 चावल के कट्टों को जब्त किया है।थाना हेड कांस्टेबल किलेदार सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि चुंगी नाका के पास एक ट्रक में चावल लोड हो रहे हैं। मौके पर पहुंचने पर एचआर 74 बी 4988 नंबर का ट्रक मिला, जिसमें सौ कट्टे चावल के भरे हुए थे। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर जांच प्रारंभ कर दी है।

चावल व्यापारियों के हौसले बुलंद, पुलिस ने चावल व्यापारियों के खिलाफ कसा शिकंजा, …….

पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है राजाखेड़ा क्षेत्र में चावल का व्यापार रुकने का नाम नहीं ले रहा है

6 जुलाई 2025 को भी राजाखेड़ा थाना पुलिस ने पकड़े गए थे 700 कट्टे सरकारी चावल

पूर्व में वार्ड नंबर 18 भागीरथ कॉलोनी में भी एक गोदाम से उत्तरप्रदेश से लाए गए कंट्रोल चावल से भरे 700 कट्टों वाला ट्रक जब्त किया गया था। मामले की पुलिस जांच अब भी जारी है।कार्रवाई करने वाली टीम में एसआई उमाशंकर, हेड कांस्टेबल किलेदार सिंह, जगबीर सिंह,कांस्टेबल अशोक कुमार शामिल रहे। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!