चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
15 वर्षीय छात्र सुबह से लापता, परिजन परेशान
उरगा थाना क्षेत्र के दमखांचा निवासी 15 वर्षीय किशोर नितेश आज सुबह से लापता है। परिजनों के अनुसार, वह सुबह पठियापाली हाई स्कूल जाने के लिए निकला था, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटा।
परिजनों ने उसे आसपास के क्षेत्रों में बहुत तलाशा, पर उसका कोई सुराग नहीं मिला है। फिलहाल थाने में इसकी सूचना नहीं दी गई है, लेकिन परिजनों ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को नितेश के बारे में कोई जानकारी मिले, तो कृपया इस नंबर पर संपर्क करें: 9682602382।