चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया ने तुमान में श्रीवास समाज के लोगों की मांग पर सामुदायिक भवन का किया घोषणा
तुमान//विकासखंड करतला जिला कोरबा छत्तीसगढ़ के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत तुमान में जय बजरंगबली कन्नौजिया श्रीवास समिति, कोरबा परिक्षेत्र के तत्वावधान में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रामपुर विधायक श्री फूलसिंह राठिया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
समारोह में श्रीवास समाज के लोगों ने अपनी वर्षों पुरानी मांग को रखते हुए समुदायिक भवन निर्माण की आवश्यकता पर जोर दिया, जिस पर विधायक फूल सिंह राठिया ने तत्क्षण सहमति व्यक्त करते हुए समाज के लिए समुदायिक भवन निर्माण की घोषणा की। यह घोषणा समाज के लिए एक बड़ी सौगात के रूप में देखी जा रही है।
कार्यक्रम के दौरान विधायक फूल सिंह राठिया का पुष्पमालाओं व प्रतीक चिह्न देकर समाज द्वारा सम्मान किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि श्रीवास समाज की एकता, मेहनत और सामाजिक समर्पण अनुकरणीय है, और सरकार समाज के विकास के लिए हर संभव सहयोग करेगी।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहन लाल श्रीवास, जिला अध्यक्ष, श्रीवास समाज ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में दामोदर श्रीवास (क्षेत्रीय अध्यक्ष), सरपंच सुषमा कंवर, उपसरपंच नोनी बाई कंवर, तथा समाज के वरिष्ठ संरक्षक सत्यवान श्रीवास और अमृत लाल श्रीवास मौजूद थे।
इसके अलावा कार्यक्रम में उपस्थित अन्य प्रमुख जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों में शामिल रहे: कृष्ण कुमार बिंझवार (सरपंच, पुरेना) भीम सिंह राजपूत (उप सरपंच) कलेश्वरी कंवर, रेशम श्रीवास, सत्यवान श्रीवास, प्रमोद श्रीवास, निरंजन श्रीवास, गोपाल श्रीवास, घनश्याम श्रीवास, आर.डी. श्रीवास, उमेश श्रीवास, लंबोदर श्रीवास, राम खिलावन श्रीवास, लखन श्रीवास, सोम प्रकाश श्रीवास,भागवत श्रीवास, बेदराम श्रीवास, द्वारिका कौशिक, और रोशन खांडे।
समाज के सभी लोगों ने विधायक की घोषणा पर प्रसन्नता व्यक्त की और धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का समापन सामूहिक भोजन प्रसाद एवं सामाजिक संवाद के साथ हुआ।