पुलिस अधीक्षक, भोजपुर के कार्यालय कक्ष में उनके अध्यक्षता में साईबर ठगी से संबंधित शिकायतों की जाँच एवं निष्पादन प्रक्रिया

भोजपुर आरा से शशि भूषण सिंह का रिपोर्ट

 

आज दिनांक 16 जुलाई 2025 को पुलिस अधीक्षक, भोजपुर के कार्यालय कक्ष में उनके अध्यक्षता में साईबर ठगी से संबंधित शिकायतों की जाँच एवं निष्पादन प्रक्रिया को लेकर एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में National Cyber Crime Reporting Portal (NCRP) पर प्राप्त शिकायतों की मॉनिटरिंग, समयबद्ध जांच, साक्ष्य संकलन एवं तकनीकी प्रक्रिया से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा की गईं। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक (साईबर थाना) द्वारा कार्यशाला का संचालन करते हुए उपस्थित सभी नोडल पदाधिकारियों को पोर्टल के प्रभावी संचालन, त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता एवं साईबर अपराधों की संवेदनशीलता के संदर्भ में विस्तार से मार्गदर्शन दिया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय ने कार्यशाला के दौरान सभी नामित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे साईबर अपराधों की गंभीरता को समझते हुए दक्षता, संवेदनशीलता और समयबद्धता के साथ अपनी भूमिका का निर्वहन सुनिश्चित करें, जिससे आमजन को समय पर न्याय एवं राहत मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!