17 जुलाई धौलपुर
धौलपुर जिले में चला वाहनों की सघन चेकिंग का अभियान
श्रीमान राजीव कुमार शर्मा पुलिस महानिदेशक राजस्थान, जयपुर के निर्देशन में प्रदेश भर में चलाए गये दो दिवसीय विशेष नाकाबंदी अभियान के तहत जिले में पुलिस अधीक्षक श्री सुमित मेहरडा के नेतृत्व में संदिग्ध वाहनों, व्यक्तियों की गहन जांच व तलाशी का अभियान चलाया गया| इस दौरान दिनांक 15.07.2025 को समय प्रातः 04:00 बजे से प्रात: 6:00 बजे तक (2 घंटे) एवं दिनांक 16.07.2025 को रात्रि 10:00 बजे से 12:00 बजे तक (02 घंटे) पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा के निर्देशन में धौलपुर जिले की सीमाओं, विशेष नाकों पर थानेवार पुलिस टीमों द्वारा ए श्रेणी की नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों, व्यक्तियों की जा रही गहन जांच व सघन तलाशी ली गई| पुलिस अधीक्षक ने जिले में नाकाबंदी पॉइंट्स का निरीक्षण कर संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करने के साथ- साथ आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। ए श्रेणी की नाकाबंदी के दौरान सभी संदिग्ध वाहनों की सघन तलाशी ली गई। चालकों के ड्राईविंग लाइसेंस, आरसी, वाहनों के कागजों की जांच, वाहनों में बैठे संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान सत्यापित की गई। वाहन के शीशे पर लगी काली फिल्म, बिना नम्बर प्लेट के वाहनों की जांच की गई। पुलिस अधीक्षक श्री सुमित मेहरडा ने बताया है कि इस दौरान जिला पुलिस कुल 21 नाकाबंदी स्थानों पर 584 दुपहिया वाहनों, 888 बडे़ वाहनों को चैक किया गया जिसमें वैध दस्तावेज नहीं पाये जाने पर 111 वाहनो को जब्त किया गया, संदिग्ध पाये जाने पर 25 वाहनों को जब्त किया गया है एवं नाकाबंदी के दौरान 131 व्यक्तियों को संदिग्ध पाये जाने पर उनके फोटो राजकॉप एप पर चैक किए गए|