बाडी धौलपुर : इस वक्त की बड़ी खबर धौलपुरराजस्थान ग्रामीण बैंक में चोरी का प्रयास
दीवार में सेंध मारकर अंदर घुसे चोर, चोरों ने बैंक में प्रवेश कर, अलमारियों के ताले तोड़े, लेकिन बैंक में नगदी के लॉकर तक नहीं पहुंच सके चोर, ऐसे में बैंक का कैश बताया जा रहा सेफ, बैंक मैनेजर दुष्यंत सिंह का कहना, चोरी हुई या नहीं, जांच के बाद ही चलेगा पता, कंचनपुर पुलिस कर रही मामले की जांच, उपखंड के कंचनपुर कस्बा स्थित है राजस्थान ग्रामीण बैंक