धौलपुर पुलिस अधीक्षक के जाते ही धौलपुर में गुंडे तत्वों के लोग निकले
रात में सड़क पर सरेआम दे रहे हैं धमकी वीडियो रात करीब 1:00 बजे का है बाड़ी रोड धौलपुर जोर वाली माता के सामने ग्लोबल हॉस्पिटल के सामने एक स्कॉर्पियो हथियारों से लैस एक मोटरसाइकिल पर कुछ गुंडे तत्व के लोग लूटपाट को लेकर अस्पताल के अंदर घुस जाते स्टाफ के जागने पर गाली गलौज धक्का मुक्की धमकी देते हुए भाग जाते हैं स्टाफ ने बनाई वीडियो