खरीफ सीजन के लिए कृषि कार्यों ने पकड़ा जोर

चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट

खरीफ सीजन के लिए कृषि कार्यों ने पकड़ा जोर

 

 

कोरबा//कोरबा जिले के पौड़ी-उपरौड़ा विकासखंड में अच्छी बारिश के कारण अब कृषि कार्य में तेजी आई है। किसानों का मानना है कि इस वर्ष अब तक बारिश अच्छी हुई है जिससे खेतों में पानी की कोई कमी नहीं है। लेकिन मजदूर के मिलने में समस्या है, इसलिए आपसी सहयोग से काम चलाना पड़ रहा है।
कोरबा जिले में खरीफ सीजन के लिए धान की मुख्य फसल किसान लेते हैं। कुछ स्थानों में आरोप लगाते हुए बताया जा रहा हैं की अधिकारियों का दौरा ना होने से किसान तकनीकी जानकारी और सहायता से वंचित हैं। कुछ क्षेत्रों में स्थिति थोड़ी बेहतर है, लेकिन ज्यादातर गांवों में किसान अपनी समझ और अनुभव के भरोसे खेती कर रहे हैं। तमाम तरह के दावों के बावजूद विभिन्न समितियां से सभी किसानों को समय पर उर्वरक की पूर्ति नहीं हो सकती ऐसे में उन्होंने निजी दुकानों का सहारा लिया।
जानकारी के अनुसार ज्यादा लाभ और दूसरे कारण से किसान अब पारंपरिक किस्मों की बजाय हाईब्रीड धान की ओर रुख कर रहे हैं। यह किस्में न केवल अधिक पैदावार देती हैं बल्कि मौसम की अनिश्चितताओं में भी बेहतर प्रदर्शन करती हैं। समर्थन मूल्य 3100 रुपए प्रति क्विंटल मिलने के कारण किसान धान उत्पादन में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। हालांकि पतले किस्म के धान से मुनाफा कम होता है, इसलिए इसे केवल घरेलू उपयोग के लिए उगाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!