चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
रामलला दर्शन योजना: करतला से 33 यात्रियों का जत्था अयोध्या रवाना, जय श्रीराम के लगाए जयकारे –
छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय सरकार की ओर से “रामलला दर्शन योजना” चलाई जा रही है. इस योजना के तहत तीर्थ यात्रियों को अयोध्या स्थित के रामलला के दर्शन कराए जा रहे हैं. इस तीर्थ यात्रा का लाभ लेने के लिए जनपद पंचायत करतला के 33 तीर्थ यात्री बुधवार सुबह रवाना हुए.इन सभी को दर्शन के बाद वापस घर तक पहुंचाने, रास्ते में खाने पीने और अयोध्या में ठहरने और रामलला के दर्शन कराने तक की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है. इसी के तहत जनपद उपाध्यक्ष मनोज झा द्वारा अपने निज कार्यालय से तीर्थ यात्रियों को फल देकर यात्रियों का जत्था रवाना किया गया
मनोज झा ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोगों को अयोध्या स्थित प्रभु श्रीराम मंदिर के दर्शन कराने की मोदी की गारंटी को पूरा करने की दिशा में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मुख्यमंत्री बनने के 100 दिन में ही कदम उठाया,500 वर्षों से भारत के लोग को राम मंदिर बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा. रामलला के दर्शन करने के इच्छुक छत्तीसगढ़ के सभी श्रद्धालुओं को रामलला दर्शन योजना का लाभ मिलेगा. समाज कल्याण विभाग के माध्यम से छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में इस योजना को चलाया जा रहा है.”
अयोध्या जा रहे तीर्थयात्री ने कहा, “हमने सपने में भी नहीं सोचा था कि अयोध्या धाम में भगवान राम के दर्शन करने का मौका मिलेगा. प्रदेश सरकार की इस योजना के लिए सरकार को धन्यवाद देते है तथा तीर्थ यात्रियों की गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया