उप तहसील लखनपुर को यथावत रखने की मांग।
नदबई उप तहसील मुख्यालय लखनपुर को यथावत बनाये रखने की मांग को लेकर समाजसेवी एडवोकेट महेश लखनपुर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उप तहसील कार्यालय मे भेड-बकरियों को घुसाकर प्रदर्शन कर सरकार का ध्यानाकर्षण किया। सरकार द्वारा बेवजह ग्रामीणों को परेशान किया जा रहा है महेश लखनपुर ने बताया की सीनियर आईएएस डॉ.ललित के.पंवार की अध्यक्षता में बनी राजस्थान प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन सलाहकार समिति ( SAURAC ) ( पुनर्गठन के मार्गदर्शन सिद्वांत एवं मापदंडों पर ) द्वारा उप तहसील कार्यालय के लिए पंद्रह पटवार मंडल एवं तीन गिरदावल सर्किल निर्धारित किये हैं। उप तहसील लखनपुर मे पंद्रह पटवार मंडल एवं चार गिरदावल सर्किल मौजूद हैं। उप तहसील लखनपुर पूरे मांपदंड को पूरा करती है।ऊधर ग्रामीणों ने कहा की उप तहसील कार्यालय लखनपुर को तहसील नदबई मे मर्ज या कुछ भी छेडछाड होती है तो क्षेत्रीय आमजनता सडकों पर उतरेगी एवं उच्च स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाऐगा। किसी भी हाल में उप तहसील लखनपुर को निरस्त नहीं होने देंगे। गौरतलब है की लखनपुर को उप तहसील का दर्जा बारह साल पहले सन् 2013 मे बजट घोषणा मे मिला था इस अवसर सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
रिपोर्टर राहुल डागुर शाहपुर लखनपुर