श्री धाकड़ महासभा युवा संघ में युवा नेता समाजसेवी कपिल माथोड़िया धाकड़ को राष्ट्रीय महामंत्री नियुक्त किया गया है

बारां-पंकज राठौर

श्री धाकड़ महासभा युवा संघ में युवा नेता समाजसेवी कपिल माथोड़िया धाकड़ को राष्ट्रीय महामंत्री नियुक्त किया गया है

 

 

कपिल माथोड़िया धाकड़ ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया आदरणीय श्रीमान हीरालाल जी ऊर्जा मंत्री राजस्थान सरकार , श्री धाकड़ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्द्र नागर जी पूर्व विधायक एवं मंत्री संसदीय सचिव, श्री धाकड़ महासभा युवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान डॉ अर्जुन धाकड़ जी, महिला इकाई की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती राजश्री नागर, महिला इकाई में राष्ट्रीय महामंत्री ममता नागर बामला जी, श्री धाकड़ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष इंदर सिंह मंडलोई जी, प्रदेश अध्यक्ष युवा संघ श्रीमान रमन धाकड़ जी, महिला इकाई की प्रदेश अध्यक्ष दीपशिखा धाकड़ जी , धाकड़ युवा क्लब के संरक्षक निर्मल नागर बामला धाकड़ महासभा बांरा अध्यक्ष महावीर माथोड़िया , सभी धाकड़ महासभा युवा संघ के महिला इकाई छात्र संगठन ने शीर्ष नेतृत्व एवं नेताओं का आभार व्यक्त किया फोन सोशल मीडिया के माध्यम से कपिल माथोड़िया जी शुभकामनाएं प्रेषित कि इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने के लिए राष्ट्रीय, प्रदेश, जिले के सभी धाकड़ संगठनों का धन्यवाद किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!