राजाखेडा ,संभागीय मुख्य अभियंता जेवीवीएनएल उमेश गुप्ता ने राजाखेड़ा उपखंड की मीटिंग ली

राजाखेडा ,संभागीय मुख्य अभियंता जेवीवीएनएल उमेश गुप्ता ने राजाखेड़ा उपखंड की मीटिंग ली

 

 

 

 

,जिसमें अधिशासी अभियंता विवेक शर्मा और सहायक अभियंता आनंद तिवारी और कनिष्ठ अभियंता मयंक मिश्रा एवम् कनिष्ठ अभियंता विशाल जायसवाल के साथ साथ सभी फीडर इंचार्ज की मीटिंग ली जिसमें सभी कर्मचारियों को शख्त हिदायत देते हुए कहा कि बिजली चोरी पूरी तरह से बंद होनी चाहिए,अगर किसी के फीडर पर चोरी होते मिली और उसने डिफाल्टर की पहले से सूचना कार्यालय में नहीं दी है तो ऐसे कर्मचारी को तुरंत निलंबित करने को कहा,साथ ही जिनके फीडर पर अवैध ट्रांसफार्मर चल रहे हैं अगर उनको हटवा कर तुरंत एफ आई आर करने के निर्देश दिए विद्युत चोरी पूरी तरह से रोक कर आदर्श सबडिविजन बनाने के निर्देश दिए,100% रेवेन्यू रिकवरी की जाए और जो पिछला बकाया पड़ा हुआ है उसकी भी वसूली की जाए, साथ ही ड्रोन और ततैया तंत्र की जानकारी ली और अच्छे काम और नवाचार पर सहायक अभियंता आनंद तिवारी और उनकी टीम की सहराना की।मीटिंग के बाद तिवारी ने जोनल जोनल चीफ अभियंता सभी अभियंताओं और ततैया तंत्र के साथ मुख्य बाजार में ड्रॉन से निगरानी की गई और विद्युत चोरों को चिह्नित किया गया। और कार्यवाही की निर्देश दिए गए। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!