उप तहसील लखनपुर पर ग्रामीणों का सांकेतिक धरना प्रदर्शन।
नदबई उप तहसील मुख्यालय लखनपुर को यथावत बनाये रखने की मांग को लेकर 44 राजस्व गांव के ग्रामीणों ने उप तहसील कार्यालय पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर सरकार का ध्यानाकर्षण किया। सरकार द्वारा बेवजह ग्रामीणों को परेशान किया जा रहा है समाजसेवी एडवोकेट महेश लखनपुर ने बताया की उप तहसील कार्यालय के लिए पंद्रह पटवार मंडल एवं तीन गिरदावल सर्किल निर्धारित किये हैं। उप तहसील लखनपुर मे पंद्रह पटवार मंडल एवं चार गिरदावल सर्किल मौजूद हैं। उप तहसील लखनपुर पूरे मांपदंड को पूरा करती है।ऊधर ग्रामीणों ने कहा की उप तहसील कार्यालय लखनपुर को तहसील नदबई मे मर्ज या कुछ भी छेडछाड होती है तो क्षेत्रीय आमजनता सडकों पर उतरेगी एवं उच्च स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाऐगा। किसी भी हाल में उप तहसील लखनपुर को निरस्त नहीं होने देंगे साथ ही बछामदी गिरदावल सर्किल मे पटवार मंडल बछामदी, पीगोरा,गगवाना, अटारी को उच्चैन तहसील मे जोडे जाने का विरोध किया। यदि बछामदी गिरदावल सर्किल से छेड़छाड़ हुयी तो शीध्र ग्रामीणों द्वारा आमरण अनशन किया जाऐगा इस इस अवसर पर सरपंच चरनसिंह, सरपंच रकॉटव अध्यक्ष दीवान सिंह,डायरेक्टर लाखनसिंह, सरपंच पुष्पेंद्र सिंह,सरपंच हरस्वरूप शर्मा, सरपंच अंकित मानसिंह,सरपंच शशि कुमार,सरपंच सुरेश चंद,संतोष लखनपुर, प्रकाश डीलर,डोरी लाल कटारा, गौरव नंबरदार, भीम पहलवान, पदमसिंह, धर्मसिंह, डिप्टी, बिष्णु बधेल,मुख्तयार, जीतो नंबरदार, जीतपाल अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, प्रेमचंद सेठ,मोहन सिंह, सुरेश मैम्बर, शिवदया शर्मा,लक्ष्मण शोले, रतनसिंह बधेल, ध्रुव, अशोक शाहपुर, बलवीर जाटव,बनयसिंह,धर्मा लश्करी जगराम, अजय पचैला,रवि चौधरी, गट्टू पटेल, मुरारी बधेल, सत्येंद्र, रामकिशन जाटव,मोहनसिंह जाटव,जबर बधेल आदि सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।