धौलपुर
जिला अग्रवाल महिला संगठन धौलपुर ने जिला चिकित्सालय मे हरियाली अमावस्या के अवसर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया!¡.।.
जिसमे संगठन के जिला अध्यक्ष सरोज मंगल,संगठन सलाकार – रागिनी अग्रवाल,जिला स्वास्थ्य मंत्री -डॉ.सीमा गर्ग,जिला महा मंत्री -नीतू सिंघल,सहमंत्री ज्योति मित्तल एवं अन्य पदाधिकारी मंजू मंगल, रजनी मंगल, इंद्रा जिंदल,कविता,रजनी गोयल, नेहा मंगल मौजूद रही, इस कार्यक्रम में अग्रवाल सम्मेलन पूर्वी राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष गिरीश गर्ग जिला चिकित्सालय के PMO डॉ. विजय सिंह डॉ. बी ड़ी व्यास,बनवारी मित्तल जिला अग्रवाल महा समिति के जिला अध्यक्ष ऋषि मित्तल, महामंत्री राजेश गर्ग जिला मंत्री मुकेश बंसल आदि सभी ने इस वृक्षारोपण कार्यक्रम मे उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। संवाददाता ब्यूरो चीफ धौलपुर