स्थानीय महिलाओं ने एकजुट होकर अधीक्षण अभियंता जलदाय विभाग धौलपुर को ज्ञापन सौंपा।

धौलपुर चुरामन की बगिया क्षेत्र में लंबे समय से घरों में आ रहे दूषित पानी और अनियमित जल आपूर्ति की समस्या को लेकर लीना शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष महिला कांग्रेस राजस्थान के नेतृत्व में आज स्थानीय महिलाओं ने एकजुट होकर अधीक्षण अभियंता जलदाय विभाग धौलपुर को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया गया कि क्षेत्र में पिछले कई महीनों से नलों में गंदा, बदबूदार और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक पानी आ रहा है। इस संबंध में पूर्व में भी सासद भजनलाल जाटव के माध्यम से विभाग को ज्ञापन देकर समस्या से अवगत कराया गया था लेकिन अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई। पानी की गुणवत्ता में सुधार नहीं हुआ और क्षेत्रवासियों को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

 


महिलाओं ने मांग की है कि जलदाय विभाग शीघ्रता से इस समस्या का स्थायी समाधान करे और स्वच्छ एवं समय पर जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे बड़ा जनआंदोलन करने को बाध्य होंगी।
ज्ञापन देने वालों में क्षेत्र की अनेक महिलाएं शामिल थीं जिन्होंने एक स्वर में कहा कि पानी जैसी मूलभूत आवश्यकता में लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
लीना शर्मा ने कहा कि काफी लम्बे समय से इस समस्या के लिये मौहल्ला वासीयो द्वारा 181 से लेकर ज्ञापन तक सभी प्रकार से समाधान के लिये संधर्ष किया जा रहा है किन्तु आज तक उक्त समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा हैं यह मुख्यमंत्री भजनलाल और प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी की डबल इंजन की सरकार हर मुद्दे पर बिफल हैं। धौलपुर जिले में पानी , सड़कों , सिवर लाइन, बिजली आदि की समस्याएं अपार हैं हर विभाग का उदासीन रवैया है आम जनता की रोजी रोटी का इन्तजाम करें कि धरना, ज्ञापन ही देती रहे।
इस सरकार इन्द्रा रसोई जिसका नाम बदल कर अब अन्पूर्णां रख दिया बन्द हैं गरीब बच्चे जो बाहर से पड़ने के लिये आये हुये बच्चे गरीब जिनको दो वक्त की रोटी उपलब्ध हो रही थी उसमें कटौती व बन्द की कगार, धौलपुर की सड़के की हालत खराब जो चोड़ीकरण की नगर परिषद् की कार्यवाही खानापूर्ती हास्पिटल जो पुराना शहर में स्थित था उसे हटाकर 7 किलो मीटर दूर शहर से बाहर भेज दिया हैं जिससे मरीजों को रात विरात छोड़ो दिन में साधन उपलब्ध नहीं हर गरीब पर अपना साधन नहीं होता आबादी से बाहर हास्पिटल का क्या औचित्य हैं पूर्व से बीच आबादी में संचालित हास्पिटल को अनावश्यक रूप से हटाया गया हैं आप नये हास्पिटल खोलो किन्तु, जनता सब जानती हैं यह जनता हैं धौलपुर का तो नेशनल हाईवे का पुल कौनसी वैज्ञानिकता से बनाया हैं जांच होनी चाहिए हर समस्या के सामाधान के लिये आमजनता कब तक अपनी रोजी रोटी छोड़कर प्रशासन से गुहार लगाती रहेगी, आर जी एस एस कार्ड पर भी सुविधाएं बन्द होती जा रही हैं आमजनता को कोई राहत नहीं कर्मचारीयों डी ए भी अच्छे से नहीं लगा पा रहे। युवाओं के रोजगार की कोई सम्भावना नहीं।
यह डबल इंजन की सरकार आमजनता से वसूली का काम कर रही सरकार का आमजनता प्रति कोई दायित्व ही नहीं ऐसा प्रतीत होता हैं।
धौलपुर से पानी भरतपुर पहुचाया जा रहा हैं परन्तु धौलपुर में आमजनता अब नहाने धोने के लिऐ भी पानी खरीदने के लिये मजूबर, पूजींपतियों की सरकार गरीबों की ओर भी दे ध्यान
सरकार द्वारा गरीब तबके को राहत देना तो दूर मिल रही सभी पूर्व सुविधाओं के निजीकरण पर उतारू हैं I ज्ञापन देने वालो में सुनीता ओमवती उर्मिला रेनू छोटी नंदिनी संजू अनीता गीता मीरा सुमन आदि महिलाएं उपस्थित रही । ब्यूरो चीफ धौलपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!