पंकज राठौर
बारां न्यूज़
नदी पार करते समय बहा 8 वर्षिय बालक
समीपवर्ती मोठपुर थाना क्षेत्र के बड़ौरा गांव के समीप से निकल रहे खाळ में एक आठ वर्षीय बालक बह गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। देर रात तक बालक का कोई पता नहीं चला। थानाधिकारी मांगीलाल सुमन ने बताया कि बड़ौरा निवासी रघु पुत्र श्योजीलाल धाकड़ दोपहर को खेलते हुए खाळ के दूसरे छोर पर निकल गया। वापस आते समय खाळ के ऊपर पानी का तेज बहाव हो गया। जिसमें वह बह गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस एसडीआरएफ टीम एवं ग्रामीणों ने तलाश शुरू की। बालक का कोई सुराग नहीं लगा। देर शाम होने पर रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया। रविवार को फिर से बालक की तलाश शुरू की जाएगी।