वृक्ष कावड़ यात्रा पिपहेरा
हरियाली_तीज_उत्सव के सुअवसर पर गायत्री प्रज्ञा मण्डल बसई नवाब के द्वारा १०००० बृक्षारोपड़ श्रीधाम मढ़ेकी वाले बालाजी मन्दिर पिपहेरा परिसर से त्रिपथ वृक्ष कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया जिसमे पिपहेरा गाँव के सामाजिक कार्यकर्त्ता श्रीमान भूपेन्द्र त्यागी जी ने बताया जिसमें ३१०० कन्याओं और मातृशक्ति के द्वारा कावड़ के रूप में २-२ वृक्ष रख कर श्रीधाम से वृक्षस्थल (जहां वृक्षारोपण होना है ) तक लेकर जाना है भारत माता पूजन हुआ जिसमें त्रिपथ में प्रथम पथ ब्राह्मणी पथ जिसमें श्रीधाम मन्दिर से हरनाथ के नगला तक द्वितीय पथ रमा पथ जो श्रीधाम से पिपहेरा की परिक्रमा मार्ग या अटल पथ व पाटे का पुरा तक तृतीय पथ रुद्राणी पथ जो श्रीधाम मन्दिर से बसई नवाब तक रही गायत्री प्रज्ञा मण्डल बसई नवाब क्षेत्र की सभी कन्याओं व मातृशक्ति को हरियाली तीज उत्सव पर आयोजित इस कार्यक्रम के पश्चात बृक्षा रोपड़ कार्यक्रम हुआ जिसमे “SDM श्रीमान कर्मबीर सिंह जी”, “तहसील दार जी श्रीमान मनोज भारद्वाज जी”, “पंचायत सचिव निशा जी”, “पटवारी दुर्गा सिंह सिहाग जी” और गाँव के सामाजिक कार्यकर्त्ता भी थे इस कार्यक्रम मै लोगों ने ज्यादा से ज्यादा जुड़कर भाग लिया व कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्रीधाम मढ़ेकी वाले बालाजी धाम के कृपा रूपी आशीर्वाद रहा..!!
कार्यक्रम संरक्षक:- श्री श्री १०००८ श्री द्वारिका दास जी महाराज महन्त श्री धाम मढ़ेकी वाले बालाजी पिपहेरा
कार्यक्रम संयोजक:- श्रीमान अतर सिंह जी राजकीय सेवा में अध्यापक (व्यवस्थापक गायत्री प्रज्ञा मण्डल बसई नवाब)
कार्यक्रम स्थान :- श्रीधाम मढ़ेकी वाले बालाजी मन्दिर पिपहेरा
कार्यक्रम तिथि व समय:- रविवार, सुबह ६:०० से १०:०० बजे तक श्रावण शुक्ल तृतीया वि. स. २०८२ तदनुसार 27 जुलाई 2025
कार्यक्रम अतिथि
अध्यक्षता:- श्रीमान श्रीनिधि बीटी जी जिला कल्लेक्टर
एस डी एम श्रीमान कर्मबीर सिंह
श्रीमान मनोज भारद्वाज जी तहसीलदार बसई नवाब