महिला सुरक्षा को लेकर महिला कांग्रेस का सशक्त कदम — मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
धौलपुर, राजस्थान —
महिलाओं एवं बच्चियों की सुरक्षा को लेकर अखिल भारतीय महिला कांग्रेस लगातार मुखर रही है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा एवं प्रदेश अध्यक्ष सरिका सिंह के मार्गदर्शन में महिला कांग्रेस ने एक सशक्त पहल करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम धौलपुर ज़िला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
यह ज्ञापन धौलपुर जिले की बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय जाटव की उपस्थिति में सौंपा गया, जिसमें महिला सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाने की माँग की गई।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भरतपुर प्रभारी महिला कांग्रेस राजस्थान लीना शर्मा, धौलपुर ज़िला महिला कांग्रेस अध्यक्ष आरती शिवहरे सहित महिला कांग्रेस की पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं।
ज्ञापन के मुख्य बिंदु:
प्रत्येक जिले में महिलाओं एवं बच्चियों की सुरक्षा हेतु कड़े एवं स्थायी प्रबंध किए जाएं।
महिला अपराधों पर त्वरित कार्रवाई एवं न्याय सुनिश्चित किया जाए।
महिला सुरक्षा हेतु विशेष हेल्पलाइन एवं निगरानी तंत्र की स्थापना की जाए।
लीना शर्मा ने कहा, “यह सिर्फ एक ज्ञापन नहीं, बल्कि लाखों बेटियों की आवाज़ है, जो एक सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन की मांग कर रही हैं। जब तक हर महिला खुद को सुरक्षित न महसूस करे, हम संघर्ष जारी रखेंगे।”
यह ज्ञापन महिला सुरक्षा को लेकर चल रहे देशव्यापी अभियान की एक अहम कड़ी है, जो नारी सशक्तिकरण की दिशा में कांग्रेस पार्टी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। संवाददाता ब्यूरो चीफ धौलपुर