लखनपुर उपतहसील को यथावत रखने की माँग को लेकर मुख्यमन्त्री से मिला प्रतिनिधिमंडल।

लखनपुर उपतहसील को यथावत रखने की माँग को लेकर मुख्यमन्त्री से मिला प्रतिनिधिमंडल।

उपतहसील लखनपुर के दर्जे को समाप्त किये जाने की ख़बरों से क्षेत्र की जनता जनार्दन और जनप्रतिनिधियों के बीच खासी नाराजगी है।
उपतहसील के दर्जे को यथावत बनाए रखने के लिए आज नदबई उपप्रधान श्री भूपेंद्र सिंह फ़ौजदार के नेतृत्व में दिनांक 28 जुलाई 2025 को एक विशेष प्रतिनिधिमंडल ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय भजनलाल शर्मा जी से मुलाक़ात कर लखनपुर उपतहसील के दर्जे को यथावत बनाए रखने के लिए एवं आगामी बजट में इसे तहसील में क्रमोन्नत करने संबंधी माँग रखी है।
विशेष प्रतिनिधि मंडल में लखनपुर सरपंच प्रतिनिधि नरेन्द्र प्रताप सिंह, लाखन सिंह डायरेक्टर, परसवारा सरपंच प्रतिनिधि निरपत चौधरी, बछामदी सरपंच प्रतिनिधि पुष्पेन्द्र सिंह, डेहरा सरपंच प्रतिनिधि सोहनलाल, जहांगीरपुर सरपंच भूपाल सिंह, गगवाना सरपंच हरस्वरूप शर्मा, बरखेड़ा सरपंच मुफ़तलाल, पींघोर सरपंच शशि कुशवाहा, कल्ला पंडित, राकेश शर्मा, साहब सिंह, सुरेश मेम्बर आदि साथ में रहे।
रिपोर्टर राहुल डागुर शाहपुर लखनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!