जिला कलेक्टर श्री निधि बीटी एवं पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने दिहोली व राजाखेड़ा इलाके के चम्बल के बढते जलस्तर से प्रभावित गाँवों का लिया जायजा
प्रभावित लोगों को हर संभव मदद का दिया भरोसा, मौके पर पुलिस, प्रशासन व SDDF द्वारा किये जा रहे राहत, बचाव कार्यों का निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
जिला कलेक्टर श्री श्रीनिधि बीटी एवं जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने आज जिले में चम्बल के बढे हुए जलस्तर से प्रभावित थाना राजाखेड़ा व दिहोली के सुदूर इलाके का जायजा लिया और प्रभावितो को आवश्यक सहयोग व रेस्क्यू करने के निर्देश दिए। चम्बल के किनारे बसे प्रभावित गाँव बसई, अंधियारी, दगरा, गढीजाफर, चांडियान का पुरा, पक्कापुरा, पुरैनी के ग्रामीणों की हाल-चाल जाना एवं आवश्यक मदद के लिए दिशा-निदेश दिए। इसके साथ ही स्थानीय पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों से इलाके के हालातों का जानकारी भी ली| इस दौरान दोनों अधिकारियों ने जलभराव वाली जगहों का निरीक्षण कर सुरक्षित स्थान पर रहने की समझाइस की गई, इसके लिए प्रशासन द्वारा समुचित व्यवस्था की गई। बारिश एवं जलभराव से संबंधित परेशानियों से अवगत होकर समाधान के लिए मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलेक्टर द्वारा वहीं आपात स्थिति के लिए त्वरित बोट उपलब्ध कराने, प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने व राहत सामग्री त्वरित उपलब्ध कराने तहसीलदार, पटवारी व सचिव को निर्देश दिए गए। इस दौरान एसडीएम राजाखेड़ा वर्षा मीणा, नायब तहसीलदार टिकेंद्र सिंह राजाखेड़ा तहसीलदार दीप्ति वृत्ताधिकारी वृत्त मनियां राजेश शर्मा थानाधिकारी रामकिशन यादव सहित पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारीगण उपस्थित रहे|संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा