डिस्कॉम XEN विवेक शर्मा की राजाखेडा जनसुनवाई मे 191 परिवाद आए,15 लाख की राजस्व वसूली ,बिजली कनेक्शन के 20 नए आवेदन आए, नियमित बिजली बिल भरने की अपील।
धौलपुर। जयपुर डिस्कॉम के धौलपुर खण्ड के AEN राजाखेड़ा कार्यालय पर धौलपुर XEN विवेक शर्मा ने जनसुनवाई की जिसमें प्रमुख तोर से पुराने कटे बिजली उपभोक्ता व बिजली के नए कनेक्शन लेने, विद्युत आपूर्ति मे सुधार ,जले ट्रांसफॉर्मर बदलने ,खराब मीटर बदलने के परिवाद प्राप्त हुए । धौलपुर XEN विवेक शर्मा के नेतृत्व मे त्रुटि पूर्ण बिजली बिल सही कर उनकी राशि मौके पर जमा कराने व अन्य बिजली संबंधित समस्याओं के लिए व्यापक रूप से प्रचार प्रसार कराया ।XEN शर्मा ने बताया कि बिल त्रुटि व बिजली से संबंधित समस्याओं को लेकर कई उपभोक्ता धौलपुर आ रहे थे। उनके आवागमन की समस्या को देखते हुए स्थानीय स्तर पर जनसुनवाई की गयी है व उनका मौके पर समाधान भी किया गया है। जनसुनवाई में कुल 191 परिवाद आए जिनमे बिल त्रुटि के 150 ,नए कनेक्शन के 20, नए मीटर लगाने के 8, 3 बिजली आपूर्ति मे व्यवधान,3 जले ट्रांसफॉर्मर बदलने, 7 डिफेक्टिव मीटर बदलने के मामले आए।2 साल के अंदर DC हुए घरेलु उपभोक्ताओं को पुनः कनेक्शन जुड़वाने हेतु फाइल लगाने की सलाह दी गई वही ग्रामीणों से नियमित बिजली बिल जमा कराने की समझायस कि गयी है।देशहित में बिजली बचाने की अपील की गई है। XEN ने फीडर इंचार्ज को निर्देश दिए हैं कि वो आमजन को बिजली से सुरक्षा व सावधानी से अवगत कराये। फील्ड में किसी भी लापरवाही से करंट की दुर्घटना नहीं होनी चाहिए। पूर्व मे XEN विवेक शर्मा ने JEn/फीडर इंचार्ज को बैठक लेकर निर्देश दिए गए कि ग्रामीणों को जनसुनवाई मे आने के लिए सूचित करे जिससे ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान ज्यादा से ज्यादा हो सके।डिस्कॉम की अपील का फील्ड में अच्छा असर देखने को मिला नतीजन घरेलु श्रेणी की 20 नए पत्रावली शिविर में जमा हुइ वही 135 बकायेदारों ने मौके पर 15 लाख रुपये जमा कराए ।XEN विवेक शर्मा ने बताया कि जहा ज्यादा बिजली चोरी हे वहा ड्रोन से नजर रखी जा रहीं हैं। ग्रामीणों से अपील है कि वो नए बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करदे जिससे उनको मुख्य धारा मे लाया जा सके और VCR से बचा जा सके ।XEN शर्मा द्वारा फील्ड मे जाकर गैर उपभोक्ताओं को कनेक्शन लेने की अपील की गई। शिविर में धौलपुर XEN विवेक शर्मा,ARO संतोष उदैनिया,JEn विशाल जयशवाल व स्टाफ मौजूद रहे। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा