उप तहसील लखनपुर से जहांगीरपुर बदहाल रास्ता। नदबई उप तहसील मुख्यालय लखनपुर मे
बुधवार को गांव के रिटायर्ड दिल्ली पुलिस कोतवाल 63 बर्षीय ओमप्रकाश के शव को परिजन दाहसंस्कार के लिए शमशान गांव जहाँगीरपुर से लखनपुर बदहाल कीचडयुक्त रास्ते से ले जाने पर ग्रामीणों व परिजनों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पडा। साथ ही जब शव को लेकर परिजन कॉपरेटिव अध्यक्ष दीवान सिंह व ग्रामीण शमशान पहुंचे तो पूरा शमशान पानी से भरा हुआ देखकर भौंचक्के रह गये। जैसे तैसे शव का दाहसंस्कार किया गया। ग्रामीण समाजसेवी एडवोकेट महेश लखनपुर ने बताया की आजादी के बाद से ही जहांगीरपुर से लखनपुर वाला रास्ता अतिक्रमण युक्त व कच्चा है यहां के निवासियों को आने जाने मे अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पडता है कई बार प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को अवगत कराने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ जनप्रतिनिधि चुनाव के समय ही दिखाई देते हैं दूसरी ओर शमशान के पास पोखर होने से उसका ओवर फ्लो पानी शमशान मे भर जाता है बरसात से पहले ना उस पोखर की सफाई हुई ना ही उसको खोदा गया पूरे बर्ष भर शमशान जलमग्न रहता है
रिपोर्टर राहुल डागुर शाहपुर लखनपुर