NH चांपा -कोरबा रोड जमनीपाली टोल प्लाजा के शुरुआत मे ही विवाद

चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट

NH चांपा -कोरबा रोड जमनीपाली टोल प्लाजा के शुरुआत मे ही विवाद

अभद्र व्यवहार व अधिक टोल राशि को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि व भाजपा नेता झाम लाल साहू ने जमकर किया हंगामा

 

 

कोरबा // NH149 बी चापा कोरबा रोड जमनीपाली टोल प्लाजा को चालू हुए चार ही दिन हुए है और विवाद होना प्रारम्भ हो गया है 28 जुलाई को स्थानीय भाजपा नेता जिला उपाध्यक्ष भाजपा पिवमो व पूर्व BDC झाम लाल साहू, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र बिंझवार, ऋषभ राठौर, निमेश राठौर, मनोज राठौर, संतोष राठौर, सूर्यकान्त राठौर सहित जनप्रतिनिधि और आस पास के सैकड़ो ग्रामीण टोल प्लाजा पहुंच गए और लोकल गाड़ी से अधिक राशि लेने का विरोध करने लगे तथा कर्मचारियों के द्वारा गाली देकर अभद्र व्यवहार किए उस कर्मचारी को बाहर निकालने के लिए जमकर हंगामा हुआ जिस पर टोल के अधिकारी ने इसका खंडन किया बोले की हमारे कर्मचारी गाली गलौच नही किये है कहने लगा। भाजपा नेता झाम लाल साहू का कहना है लोकल गाड़ी वालो को मासिक पास दिया जाए टोल मे छूट दिया जाए स्कूल वाहन 4-5 किलोमीटर की दुरी से बच्चो को लेने के लिए कई बार आना जाना पड़ता है आस पास के निवासी है इसलिए अन्य वाहनों जैसे शुल्क नही देंगें।
झाम लाल साहू ने NHAI के परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर पार्लवार से मिलकर स्थानीय बेरोजगारों को नौकरी मे रखने के लिए बोले साथ केंद्र सरकार की न्यूनतम मजदूरी 526 रुपया तहत भुगतान करवाने के लिए कहा अभी वहा कर्मचारियों को 283 रुपया की दर से दिया जा रहा है।
उरगा के पास रोड पूरा नही बना है, लैंको अडानी पावर प्लांट के सामने परिवर्तित मार्ग अधूरा है कई गाँव के एप्रोच मार्ग का डामरीकरण नही किया गया है और टोल को चालू किये है जिसका विरोध किए और बोले जबतक रोड पूरा नही बनेगा टोल टैक्स नही देंगें। इस प्रकार से अनियमितता बरतते हुए टोल प्लाजा को चालू कर दिए है भाजपा नेता श्री साहू ने कहा यदि मांगो पर ध्यान नही दिया गया तों चक्का जाम आंदोलन करेँगे। और जमनीपाली टोल प्लाजा को पूर्णतह बंद करने के केंद्रीय परिवहन मंत्री को ज्ञापन सौपेंगे क्योंकि भारत सरकार के शुल्क नियम 2008 के अनुसार दो निकटवर्ती टोल प्लाजा के बीच की दुरी 60 किलोमीटर होनी चाहिए लेकिन उरगा भारत माला टोल प्लाजा की दुरी 25 किलोमीटर है और जेठा केसला टोल की दुरी 35 KM है इसलिए जमनीपाली टोल को बंद करना चाहिए ऐसा भाजपा नेता झाम लाल साहू का कहना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!